in

'वर्कआउट करते हुए गिर जाती हूं', हिना खान ने बयां किया कैंसर का दर्द Latest Entertainment News

'वर्कआउट करते हुए गिर जाती हूं', हिना खान ने बयां किया कैंसर का दर्द Latest Entertainment News


नई दिल्ली. हिना खान आए दिन अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में भी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैंसर के तीसरे स्टेज पर उन किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सामने आए हिना खान के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं. हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. वे फिलहाल कीमोथेरेपी करवा रही हैं और अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में बताती रहती हैं. हिना इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं. इस गंभीर बीमारी को मात देने के लिए वह पूरा ट्रीटमेंट ले रही हैं. वह कीमोथेरेपी करवा रही हैं.

1997 का सुपरहिट गाना, बतौर बैकग्राउंड डांसर सुपरस्टार ने किया काम, 2019 में 1 फिल्म से हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

सामने आया हिना खान का भावुक पोस्ट
हिना ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि वर्कआउट सेशन के दौरान उनके पैर सुन्न हो जाते हैं, जिसके चलते वह कंट्रोल खो देती हैं और गिर जाती हैं. उन्हें तेज दर्द होता है. सामने आए वीडियो में वह अपने वर्कआउट सेशन के लिए बारिश में चलते हुए जा रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का टैंक टॉप, ब्लैक कलर की जॉगर्स पहनी हुई हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा छाता भी है.

पोस्ट के साथ लिखा भावुक पोस्ट
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट भी लिखा, ‘आपका क्या बहाना है? एक्सरसाइज या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी हेल्दी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए जरुरी है. लेकिन जब कोई बीमारी के दौर से गुजर रहा हो तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. रोजाना एक्सरसाइज करने से न केवल आपको फिजिकल तौर से मजबूती महसूस होगी, बल्कि यह हमारे मेंटल हेल्थ को भी हेल्दी रखेगा। हेल्दी माइंड रखना बेहद जरुरी है.’

realhinakhan

realhinakhan

सुन हो जाते है एक्ट्रेस के पैर
आगे पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपने कीमो ट्रीटमेंट के दौरान मुझे तेज न्यूरोपैथिक पेन का सामना करना पड़ता है, जिससे मेरे पैर और पंजे ज्यादातर समय सुन्न हो जाते हैं, कभी-कभी वर्कआउट करते समय मैं अपने पैरों पर कंट्रोल खो देती हूं और गिर जाती हूं. लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ वापस उठने पर फोकस करती हूं। मैं हर बार उठने के लिए अपनी ताकत लगाती हूं.’

बता दें कि पोस्ट के आखिर में एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हर बार जब मुझे लगता है कि मैं उठकर काम नहीं कर सकती, तो मैं और ज्यादा मेहनत करती हूं. क्योंकि मेरे पास मेरी ताकत, मेरी आत्मा और मेरी इच्छाशक्ति के अलावा और क्या है.. तो, आपका क्या बहाना है? दुआ.’ हिना की इस पोस्ट पर लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ अल्लाह करे आपको मेरी उमर लग जाए और कोई करामात हो जाए आप ठीक हो जाओ बस यही अल्लाह से दुआ है मेरी. इस पोस्ट पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Tags: Hina Khan, Tv actresses


'वर्कआउट करते हुए गिर जाती हूं', हिना खान ने बयां किया कैंसर का दर्द

मौका! सस्ते रीचार्ज में 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में Today Tech News

मौका! सस्ते रीचार्ज में 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में Today Tech News

Paris Olympics 2024: हर्निया से जूझ रहे हैं नीरज चोपड़ा, सर्जरी पर आया बड़ा अपटेड, कोचिंग स्टाफ… Today Sports News