.
घर में घुसकर व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई है। पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ सोनू व पिरथी वासी ललैण के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव ललैण वासी महेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि 31 जुलाई रात को संदीप उर्फ सोनू व पिरथी उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए।
संदीप रॉड से उसके सिर पर वार किया, जो रॉड उसके सिर के बीच में लगी। पिरथी ने डंडों से व मुक्कों से उसके ऊपर वार किए। भतीजे नरेंद्र ने उसको अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।