[ad_1]
सड़कों पर हुए जलभराव से गुजरते वाहन।
भिवानी जिले के लोहारू और आसपास के क्षेत्र में बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। बरसात से मौसम हो सुहाना हो गया। इस बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की कपास की फसल फसल को फायदा मिलने वाला है। बरसात से अधिकतम तापमान में 9 डिग्र
.
विगत दिनों में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री बना हुआ था जो इस बरसात से 31 डिग्री पर आ गया है। इस बरसात से किसानों को कपास की फसल व अगेती बाजरे की फसल को लाभ मिलेगा। इस बरसात के बाद कृषि विभाग ने कपास में गुलाबी सुंडी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।
जल भराव से लोग परेशान
लोहारू शहर की बात की जाए तो बरसात से ही जगह-जगह हुए जलभराव के कारण नगर पालिका के जल निकासी प्रबंधों की पोल खुल गई है। ध्यान रहे अब तक 100 एमएम बरसात हो चुकी है।बरसात के बाद शहर में दो दिनों से हो रही बरसात ने लोहारू की सभी गलियों, मुख्य रास्तों व बाजारों को लबालब कर दिया, तथा अनेक जगहों पर जलभराव हो गया। नगर में बरसात के बाद हुए जलभराव न केवल पैदल यात्रियों बल्कि दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नगर के देवीलाल चौक, बस स्टैंड, पुराना शहर, सब्जी मंडी, रेलवे रोड, मुख्य बाजार, आर्य समाज मंदिर गली, एसबीआई गली, चुंगी नंबर 7 व फरटिया रोड़ सहित अनेक क्षेत्रों में जमा हुए बरसाती पानी से नगर की नगरपालिका द्वारा जल निकासी व्यवस्था के दावों की हवा निकलते देखी जा सकती है।
प्रशासन के पास नहीं कोई जवाब
प्रशासन के पास एक ही रटा रटाया जवाब है कि लोगों को जल निकासी से दो चार नहीं होना पड़ेगा। परंतु हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। लोगों को जलभराव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के सूरजगढ़ रोड़, देवीलाल चौक पर बनी दुकानों में बरसाती पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीवरेज की समय पर सफाई न होने के कारण हालात और विकट हो गए।
[ad_2]
Source link