लोकल सात और लंबी दूरी की तीन ट्रेन रहीं रद्द


ख़बर सुनें

रोहतक। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद के दौरान सात लोकल और तीन लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन रद्द रहा। लोकल ट्रेनों के संचालन रद्द होने की वजह से दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, रोडवेज जीएम का दावा है कि डिपो की बसों के संचालन पर भारत बंद का कोई असर नहीं पड़ा है।
भारत बंद के दौरान एहतियातन रेलवे प्रशासन रोहतक से चलने वाली लोकल ट्रेन संख्या 04454 रोहतक-नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 04432- जाखल-दिल्ली, ट्रेन संख्या 4090 हिसार-दिल्ली, ट्रेन संख्या 4424-जींद-दिल्ली, ट्रेन संख्या 4462 रोहतक-दिल्ली का संचालन रद्द कर दिया। वहीं, दिल्ली की तरफ से आने वाली लोकल ट्रेन संख्या 04425 नरवाना पैसेंजर व ट्रेन संख्या 04089 हिसार-इंटरसिटी रद्द रही। रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेन संख्या 14324 नई दिल्ली इंटरसिटी, अप-डाउन की अवध-आसाम ट्रेन का संचालन रद्द रहा। लोकल ट्रेनों का संचालन रद्द होने की वजह से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से दैनिक यात्रियों को बस के माध्यम से आवागमन करना पड़ा।

रोहतक। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद के दौरान सात लोकल और तीन लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन रद्द रहा। लोकल ट्रेनों के संचालन रद्द होने की वजह से दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, रोडवेज जीएम का दावा है कि डिपो की बसों के संचालन पर भारत बंद का कोई असर नहीं पड़ा है।

भारत बंद के दौरान एहतियातन रेलवे प्रशासन रोहतक से चलने वाली लोकल ट्रेन संख्या 04454 रोहतक-नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 04432- जाखल-दिल्ली, ट्रेन संख्या 4090 हिसार-दिल्ली, ट्रेन संख्या 4424-जींद-दिल्ली, ट्रेन संख्या 4462 रोहतक-दिल्ली का संचालन रद्द कर दिया। वहीं, दिल्ली की तरफ से आने वाली लोकल ट्रेन संख्या 04425 नरवाना पैसेंजर व ट्रेन संख्या 04089 हिसार-इंटरसिटी रद्द रही। रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेन संख्या 14324 नई दिल्ली इंटरसिटी, अप-डाउन की अवध-आसाम ट्रेन का संचालन रद्द रहा। लोकल ट्रेनों का संचालन रद्द होने की वजह से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से दैनिक यात्रियों को बस के माध्यम से आवागमन करना पड़ा।

.


What do you think?

105 कॉलेजियम सदस्य के लिए 314 प्रत्याशी मैदान में

पानीपत में बड़ा सड़क हादसा: हिमाचल रोडवेज को टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, 12 यात्री गंभीर घायल