[ad_1]
सिरसा. हरियाणा के सिरसा में डेरा जगमालवाली (Dera Jagmalwali) के बाद अब एक दिन के लिए इंटरनेट बैन किया गया है. बुधवार को यहां पर सिरसा (Sirsa) इटरनेट बैन (Internet Ban) किया गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. डेरा जगमालवाली में संत की पगड़ी रस्म प्रक्रिया में हिंसा की आंशका के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार, संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब का निधन हाल ही में हुआ था. बीमारी की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था और उसके बाद ही उनकी गद्दी को लेकर विवाद हो रहा है. उनके ड्राइवर गद्दी को लेकर दावा कर रहे हैं और डेरे के अनुयायी इसका विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, डेरा जगमालवाली संत वकील साहिब का जन्म सिरसा के चौटाला गांव में मनी राम बिश्नोई और माता मनोहरी देवी के घर पर हुआ था. 10 दिसंबर 1944 जन्में वकील साहिब ने हिसार के दयानंद महाविद्यालय से शिक्षा हासिल की थी.
मनाली होटल मैनेजर हत्याकांडः जीजा के प्यार में पागल थी साली, रच डाली अपने ही पति की हत्या की साजिश
पूर्व डेरा प्रमुख संत मैनेजर साहिब से मुलाकात
वह, इस दौरान दयानंद कॉलेज के हॉस्टल में रहे और फिर आर्य समाज प्रचारणी सभा के अध्यक्ष बन गए. बाद में कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की. बताया जाता है कि इस दौरान वह चौटाला में शाह मस्ताना बलूचिस्तान के अनुयायी महात्मा गुरदास के भाई सरदार बच्चन सिंह के संपर्क में आए और फिर डेरे से जुड़ गए. जानकारी मिली है कि साल संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब ने लॉ की पढ़ाई पूरी के बाद मंडी डबवाली में प्रैक्टिस शुरू की और इस दौरान पूर्व डेरा प्रमुख संत मैनेजर साहिब से उनकी मुलाकात हुई. साल 1991 में पूर्व डेरा प्रमुख मैनेजर साहिब के कहने पर उन्होंने मंडी डबवाली में पहली बार सत्संग किया था.
संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब का निधन हाल ही में हुआ था.
साल 1998 में पूरी तरह से डेरे को समर्पण
संत मैनेजर साहिब का साल 1998 में निधन हुआ तो वकील साहिब को डेरा जगमालवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई और वह 9 अगस्त 1998 को डेरा प्रमुख बन गए. गौरतलब है कि डबवाली से 10 किलोमीटर दूर डेरा जगमालवाली है. 300 साल पुराना यह डेरा है और गांव सामाजिक, धार्मिक और खेल गतिविधियों के लिए चर्चा में रहता है. बता दें कि वकील साहिब शादीशुदा थे और बेटा होने के बाद उन्होंने परिवार को छोड़ दिया था.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Internet Speed, Sirsa News
[ad_2]
Source link