पीटीआई, गुरुग्राम
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 07 Jun 2022 06:49 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
गुरुग्राम में एक निजी स्कूल के चेयरमैन को धमकी देने के आरोप में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने रौब झाड़ते हुए खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था। 2019 में अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने की वजह से आरोपी पिंकू ने अल्मा मेटर गुरु द्रोणाचार्य स्कूल भंगरोला के अध्यक्ष जेपी यादव को धमकाया था।
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर बिश्नोई से जुड़े होने का दावा करते हुए उसने जेपी यादव को अपहरण और हत्या की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि मामला तीन जून को प्रकाश में आया था। जेपी यादव ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
.