ख़बर सुनें
सिरसा। तीन दिन पहले बेगू रोड पर मीटर की जांच करने पहुंची बिजली निगम की टीम को देखकर युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इसके बाद टीम ने मीटर को उतार उसकी लैब में जांच करवाई तो उसमें कई तरह की कमियां पाई गई है। इसके मीटर मालिक को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि शहर के बेगू रोड पर स्थित एक व्यक्ति की शिकायत आने के बाद बिजली निगम की टीम 20 जून शाम को जांच करने के लिए वहां पर पहुंची थी। टीम को उस दौरान वहां पर कुंडी व अन्य कोई कमी नहीं मिली। टीम के सदस्य जब मीटर बदलने लगे तो एक युवक ने वहां पर हंगामा कर दिया और जेई द्वारा ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। मामला कीर्तिनगर चौकी में पहुंच गया तो देर रात को पुलिस की ओर से दोनों पक्षों में सुलह करवा दी। ऐसे में बिजली निगम अधिकारियों ने अगले दिन मीटर उतार वहां नया मीटर लगा दिया और पुराने मीटर को जांच के लिए लैब में भेज दिया। लैब में जांच के बाद अब मीटर में कमियां पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निगम की ओर से उक्त मीटर उपभोक्ता पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
बेगू रोड स्थित उपभोक्ता के मीटर में कई तरह की कमियां पाई गई थी। जिसके बाद उपभोक्ता को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मीटर बदलने के लिए ही टीम मौके पर पहुंची थी। मोहन लाल जांगड़ा, एसडीओ, बिजली निगम सिरसा।
मीटर की लैब रिपोर्ट क्लीयर दी गई है। निगम की ओर से जुर्माना लगाए जाने संबंधित अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है। निगम की ओर से कोई भी नोटिस व सूचना नहीं दी गई है। – प्रवीन कुमार, उपभोक्ता, बेगू रोड सिरसा।
सिरसा। तीन दिन पहले बेगू रोड पर मीटर की जांच करने पहुंची बिजली निगम की टीम को देखकर युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इसके बाद टीम ने मीटर को उतार उसकी लैब में जांच करवाई तो उसमें कई तरह की कमियां पाई गई है। इसके मीटर मालिक को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि शहर के बेगू रोड पर स्थित एक व्यक्ति की शिकायत आने के बाद बिजली निगम की टीम 20 जून शाम को जांच करने के लिए वहां पर पहुंची थी। टीम को उस दौरान वहां पर कुंडी व अन्य कोई कमी नहीं मिली। टीम के सदस्य जब मीटर बदलने लगे तो एक युवक ने वहां पर हंगामा कर दिया और जेई द्वारा ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। मामला कीर्तिनगर चौकी में पहुंच गया तो देर रात को पुलिस की ओर से दोनों पक्षों में सुलह करवा दी। ऐसे में बिजली निगम अधिकारियों ने अगले दिन मीटर उतार वहां नया मीटर लगा दिया और पुराने मीटर को जांच के लिए लैब में भेज दिया। लैब में जांच के बाद अब मीटर में कमियां पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निगम की ओर से उक्त मीटर उपभोक्ता पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
बेगू रोड स्थित उपभोक्ता के मीटर में कई तरह की कमियां पाई गई थी। जिसके बाद उपभोक्ता को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मीटर बदलने के लिए ही टीम मौके पर पहुंची थी। मोहन लाल जांगड़ा, एसडीओ, बिजली निगम सिरसा।
मीटर की लैब रिपोर्ट क्लीयर दी गई है। निगम की ओर से जुर्माना लगाए जाने संबंधित अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है। निगम की ओर से कोई भी नोटिस व सूचना नहीं दी गई है। – प्रवीन कुमार, उपभोक्ता, बेगू रोड सिरसा।
.