लाखों की नकदी और 25 तोला सोने के जेवर चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। देवी मूर्ति कॉलोनी में अपने मालिक के घर से 16.50 लाख रुपये और 25 तोला सोने के जेवर चोरी करने वाले नौकर व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को सीआईए-टू ने बृहस्पतिवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुरा से काबू किया है।
दरअसल नौकर को मालिक के पैसों और जेवर की पूरी जानकारी थी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लानिंग तैयार की और तीन जून को वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से 10.54 लाख रुपये व 18 तोले सोने के जेवर बरामद किए हैं। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सीआईए-टू प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि देवी मूर्ति कॉलोनी निवासी उमेश अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा अमेरिका में रहता है। उसने घर की देखभाल और अपनी सेवा के लिए गांव निरही, बरेली यूपी निवासी शुभम को नौकर रखा था।
आरोप है कि नौकर शुभम ने उमेश के घर चोरी करने का प्लान बनाया और इसमें अपने दोस्त तिमारपुर, दिल्ली निवासी पवन पुत्र बरसाती लाल व अपने ही गांव के श्रण पुत्र राम प्रताप को शामिल किया। तीन जून को उमेश अपनी पत्नी के साथ दिल्ली बेटी के घर गया था। तभी शुभम ने अपने दोस्तों को घर बुलाया और रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
शुभम ने घर से साढ़े 16 लाख रुपये व 25 तोले सोने के जेवर चोरी कर लिए थे। दिल्ली से लौटने के बाद उमेश ने अगले दिन घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। नौकर शुभम घर से फरार मिला तो सीधा शक उसी पर गया। एसपी शशांक कुमार सावन ने सीआईए टू को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। मामले में छह दिन बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

माई सिटी रिपोर्टर

पानीपत। देवी मूर्ति कॉलोनी में अपने मालिक के घर से 16.50 लाख रुपये और 25 तोला सोने के जेवर चोरी करने वाले नौकर व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को सीआईए-टू ने बृहस्पतिवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुरा से काबू किया है।

दरअसल नौकर को मालिक के पैसों और जेवर की पूरी जानकारी थी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लानिंग तैयार की और तीन जून को वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से 10.54 लाख रुपये व 18 तोले सोने के जेवर बरामद किए हैं। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सीआईए-टू प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि देवी मूर्ति कॉलोनी निवासी उमेश अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा अमेरिका में रहता है। उसने घर की देखभाल और अपनी सेवा के लिए गांव निरही, बरेली यूपी निवासी शुभम को नौकर रखा था।

आरोप है कि नौकर शुभम ने उमेश के घर चोरी करने का प्लान बनाया और इसमें अपने दोस्त तिमारपुर, दिल्ली निवासी पवन पुत्र बरसाती लाल व अपने ही गांव के श्रण पुत्र राम प्रताप को शामिल किया। तीन जून को उमेश अपनी पत्नी के साथ दिल्ली बेटी के घर गया था। तभी शुभम ने अपने दोस्तों को घर बुलाया और रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शुभम ने घर से साढ़े 16 लाख रुपये व 25 तोले सोने के जेवर चोरी कर लिए थे। दिल्ली से लौटने के बाद उमेश ने अगले दिन घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। नौकर शुभम घर से फरार मिला तो सीधा शक उसी पर गया। एसपी शशांक कुमार सावन ने सीआईए टू को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। मामले में छह दिन बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.


What do you think?

वर्क वीजा पर दंपती को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 10.90 लाख रुपये

मॉडल संस्कृति माध्यमिक स्कूलों में भरे जाएंगे टीजीटी के पद