in

लड़की ने कहा- गोरे-काले से मतलब नहीं तगड़ा हो, 'प्रेग्नेंट बनाओ' 35 लाख दूंगी Latest Haryana News


मेवात. राजस्थान के मेवात में एक तरफ साईबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस जारी है. वहीं दूसरी तरफ साईबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया. अब सोशल मिडिया पर साईबर ठग एक विज्ञापन दे कर ठगी कर रहे हैं. एक महिला के वीडियो वाले विज्ञापन में महिला गर्भवती बनाने के बदले 25 से 35 लाख रुपये देने का वादा करती है. पुलिस को विज्ञापन का वीडियो एक पकड़े गए साईबर ठग के मोबाईल से मिला. पड़ताल में सामने आया कि साईबर ठग डेटिंग साईट से डेटा चुराकर, इस तरह के विज्ञापन के जरिए ठगी कर रहे थे. अब तक 20 लोग साईबर ठगों से इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं.

‘मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो भरतपुर पुलिस को एक नाबालिग के फोन से मिला. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मेवात में साईबर ठगों का ये ठगी का नया तरीका है. सोशल मीडिया पर इस तरह के विडियो जारी कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली कर रहे हैं. फोटो और आधार कार्ड लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. भरतपुर पुलिस ने एक ओडियो भी, एक साईबर ठग के मोबाईल से बरामद की है. ये ठग सोशल मिडिया पर चुनिंदा लोगों के मोबाईल पर वीडियो पर भेजकर ऑफर देते हैं कि प्रेग्नेंट करने पर पैसा मिलेगा, लेकिन उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. फिर महिला का मोबाईल नंबर दिया जाएगा.

पेड़ के नीचे सो रहा था कांवड़िया, अचानक आ गया भोलेनाथ का सांप, लोग बोले- ‘कांवड़ लाते समय तुमने…’

वायरल ओडियो में साईबर ठग कर रहे हैं कि आप अगर प्रेग्नेंट करोगे तो 25 लाख मिलेंगे, पांच लाख प्रेग्नेंट से पहले और 20 लाख बाद, लेकिन पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, फीस देनी होगी. भरतपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि अब तक साईबर ठग 20 लोगों को इस तरह से ठग चुके हैं. ये आंकड़ा अधिक हो सकता है. दरअसल साईबर ठग पहले डेटिंग साइट से डेटा चुरा लेते हैं, फिर इन डेटा के आधार पर टारगेट का चयन करते हैं. फिर चुनिंदा नंबर पर वीडियो भेजते हैं. सोशल मिडिया पर भी जारी करते हैं.

ऑपरेशन एंटी वायरस में अब तक, 650 साईबर ठग गिरफ्तार
मेवात में साईबर ठगों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन एंटी वायरस में अब तक, 650 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका. 175 केस दर्ज किए जा चुके हैं. 10 मकान साईबर ठगों के ढहाए, 50 लाख नकद बरामद किए. एक हजार मोबाइल जब्त किए. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से साईबर अपराध में 73 फीसदी कमी आई, लेकिन साईबर ठगी के इस नए तरीके ने भरतपुर पुलिस की चिंता बढ़ा दी. पुलिस का कहना है कि अधिकतर इस तरह की ठगी के शिकार पुलिस में न शिकायत दर्ज करा रहे हैं न सामने आ रहे हैं. इसलिए इस गिरोह के शिकार लोगों का आंकड़ा ज्यादा हो सकता है.

Tags: Mewat news, Rajasthan news



Source link

Sheikh Hasina will be back in Bangladesh once democracy is restored, Pak’s ISI fuelling unrest: Sajeeb Wazed Joy Today World News

Google Play Redeem Codes: 8 अगस्त 2024 के 100% एक्टिव कोड्स, तुरंत क्लेम कर कमाएं पैसे Today Tech News