[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ अजित पवार ने आज (बुधवार को) सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द करने की गुजारिश की है। शाह के साथ मीटिंग में अजित पवार ने सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने और लोकसभा चुनावों की तरह आखिरी समय तक लटका कर नहीं रखने की सलाह दी है। इस मुलाकात के दौरान पवार ने अमित शाह से NCP के लिए 80 से 90 सीटें देने की मांग की है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पवार उन 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के लिए अड़े हुए हैं, जहां 2019 में एनसीपी की जीत हुई थी। इन सीटों के अलावा अजित पवार पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र की उन 20 सीटों पर भी कैंडिडेट उतारना चाह रहे हैं, जहां कांग्रेस जीती थी।
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार मुंबई के शहरी इलाकों में भी चार से पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाह रहे हैं। ये वैसी सीटें हैं, जो अल्पसंख्यक बहुल हैं और कांग्रेस का वहां वर्चस्व रहा है। सूत्रों ने बताया कि अजित पवार इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि चुनाव के वक्त तीन निर्दलीय और तीन कांग्रेसी विधायक भी उनके साथ होंगे, इसलिए उनके निर्वाचन क्षेत्र भी सीटों पर भी पवार दावा कर रहे हैं।
बता दें कि अगले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में महायुति की सरकार है। इसके तहत भाजपा, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी गठबंधन में है। शिंदे सेना भी 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है। इसलिए 288 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए महायुति में सीट बंटवारे पर तालमेल बैठा पाना आसान काम नहीं होगा क्योंकि भाजपा ने भी 160 से 170 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लक्ष्य रखा है।
[ad_2]
लटकाइए-अटकाइए मत… सीट बंटवारा कर दीजिए; अमित शाह से बोले अजित पवार? मांगी इतनी सीटें