in

लगातार सांस फूल रही है तो क्या आने वाला है हार्ट अटैक? जानें क्या है सच Health Updates

लगातार सांस फूल रही है तो क्या आने वाला है हार्ट अटैक? जानें क्या है सच Health Updates


Heart Attack Myth : खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हार्ट की बीमारियां दुनियाभर में बढ़ रही हैं. युवाओं में भी हार्ट अटैक का रिस्क है. कम फिजिकल एक्टिविटीज और जंक फूड्स-स्मोकिंग हार्ट अटैक को ट्रिगर कर सकती हैं. हार्ट अटैक (Heart Attack) आने से पहले कई तरह के संकेत दिखने लगते हैं. अगर इन्हें समय पर पहचान लिया जाए तो इसके खतरे से बचा जा सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक को लेकर अवेयरनेस कम होने के चलते इसे लेकर कई तरह के कंफ्यूजन भी है. बहुत से लोग सवाल करते हैं कि क्या लगातार सांस फूलना हार्ट अटैक का संकेत है. आइए जानते हैं इसका सच…

Myth : लगातार सांस फूल रही है तो क्या आने वाला है हार्ट अटैक?

Fact : हाल ही में हुए एक रिसर्च के अनुसार, हार्ट अटैक के 76% मरीज सांस लेने में तकलीफ, डिस्पेनिया या थकान जैसे लक्षण महसूस करते हैं. उनमें जीवन की संभावना उन लोगों से ज्यादा होती है, जिनमें हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण सीने में दर्द रहता है. ESC एक्यूट कार्डियोवैस्कुलर केयर 2022 में पब्लिश इस शोध में बताया गया कि महिलाओं, बुजुर्गों, हार्ट ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी और लंग्स डिजीज जैसी समस्याओं से लोगों में हार्ट अटैक का सामान्य लक्षण सांस की तकलीफ और बहुत ज्यादा थकान था.

Myth : सांस लेने में समस्या आए तो हार्ट अटैक से सावधान हो जाना चाहिए?

Fact : हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सांस की समस्या के कई कारण हो सकते हैं. इसमें मुख्य तौर पर हार्ट और लंग्स हैं. दोनों शरीर के बेहद महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए इस तकलीफ को नजरअंदाज करने से बचा चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सांस फूलने का कारण यह भी है कि शरीर को जितनी ऑक्सीजन मिल रही है, उससे ज्यादा की जरूरत है. दरअसल, फेफड़ों में ऑक्सीजन वाली हवा बढ़ाने के लिए बहुत से लोग तेजी से सांस लेते हैं. लंग्स से ऑक्सीजन ब्लड में पहुंचती है और फिर हार्ट उसे पंप करके पूरे शरीर में सप्लाई करता है.

Myth : क्या हार्ट अटैक से पहले सांस अचानक से फूल सकती है?

Fact : डॉक्टर्स के मुताबिक, सांस फूलना धीरे-धीरे बढ़ने वाली समस्या है. अक्सर पहली बार शारीरिक मेहनत के दौरान देखी जाती है. जैसे चलते समय, सीढ़ियां चढ़ते समय हल्की-हल्की सांस फूलती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. इसमें मोटापा, फिटनेस खराब होना, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और एनीमिया शामिल हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator


लगातार सांस फूल रही है तो क्या आने वाला है हार्ट अटैक? जानें क्या है सच

Haryana News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप BJP हुए में शामिल, कुछ घंटे बाद ही पार्टी ने निकाला, बताई बड़ी वजह Latest Haryana News

Haryana News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप BJP हुए में शामिल, कुछ घंटे बाद ही पार्टी ने निकाला, बताई बड़ी वजह Latest Haryana News

कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News