लखनऊ:-आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के सपनों को पंख लगा रही है केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसायटी.पिछले 35 सालों से यह सोसायटीनन्हे हॉकी खिलाड़ियों की पौध तैयार कर रही है.इस सोसाइटी से कई बड़े ओलंपियन जैसे सुजीत कुमार और सैयद अली भी जुड़े हुए हैं.जो समय-समय पर बच्चों को हॉकी से जुड़े टिप्स देते रहते हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं.इस सोसायटीके कई बच्चे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.इस सोसायटीका गठन 35 साल पहले किया गया था.इसका मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को हॉकी सिखाना है.इस सोसायटीमें अंडर-14 बच्चों को निशुल्क हॉकी की ट्रेनिंग दी जाती है इतना ही नहीं निशुल्क हॉकी किट भी दी जाती है.
बच्चों को टूर्नामेंट में भेजते हैं
इस सोसाइटी के पीआरओ खुर्शीद अहमद ने बताया कि सोसायटी की ओर से बच्चों को टूर्नामेंट में भेजा जाता है.जहां पर बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ सोसायटीका नाम भी रोशन करते हैं.उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से बच्चों से एक भी पैसा नहीं लिया जाता है.बच्चों की ट्रेनिंग रोज शाम को 4:00 बजे से 7:00 बजे तक हजरतगंज स्थित नेशनल पीजी ग्राउंड में होती है.अभी इसमें लड़कियों की हिस्सेदारी बेहद कम है.आने वाले समय में हो सकता है कि लड़कियां भी इसमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:11 IST
.