in

रो पड़े विनेश के गुरु-ताऊ, बताया आगे फोगाट क्या करेंगी? Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानीः पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अब उन्हें वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वह फाइनल नहीं खेल पाएंगी. यह खबर सुनते ही उनके ताऊ और गुरु महावीर प्रसाद के आंसू छलक आए. इस पर दुखी होते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अब विनेश साल 2028 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी करेंगी.

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से बुरी खबर है. ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई यानी अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस उनके ताऊ और गुरु महावीर प्रसाद ने कहा कि सुबह जो वजन हुआ उसमें विनेश फोगाट का वजन कुछ ग्राम ज्यादा निकला है. अब वह नियमों के हिसाब से अगला मैच नहीं खेल पाएंगी. महावीर प्रसाद ने आगे कहा कि अब वह 2028 के ओलंपिक के लिये तैयारी करेंगी.

यह भी पढ़ेंः विनेश फोगाट ओवरवेट होने की वजह से कैसे हुईं डिस्क्वालीफाई, समझें एक्सपर्ट से

एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था. एक भारतीय कोच ने कहा कि सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो. उन्होंने आगे लिखा आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.

अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा. क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है. भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी निजता का सम्मान करने के लिये कहा कि हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई हैं. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया. इसमें कहा गया कि भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा. विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था. उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था. इससे पहले इटली की एमैन्युएला लियुजी को भी वजन अधिक पाये जाने के कारण पहले दौर का मुकाबला गंवाना पड़ा था.

Tags: 2024 paris olympics, Bhiwani News, Vinesh phogat

[ad_2]

Source link

प्यार को दूसरा मौका देकर पछता रही हैं Dalljiet Kaur, 'Take 2' ने बदल दी जिंदगी Latest Entertainment News

'मैट पर नहीं हरा पाए तो साजिश…', विनेश के ओलंपिक से बाहर होने पर बोले ससुर? Latest Haryana News