in

रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लिया: इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी से हटाए जाने की अटकलें थीं; वनडे खेलना जारी रखेंगे Today Sports News

रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लिया:  इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी से हटाए जाने की अटकलें थीं; वनडे खेलना जारी रखेंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में नहीं पहुंच सका था।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट की जानकारी दी। टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित वनडे खेलना जारी रखेंगे। बुधवार शाम को रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तानी से हटाया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

रोहित बोले- सपोर्ट के लिए धन्यवाद

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का पल रहा। प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा।’

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर टेस्ट से रिटायरमेंट लिया।

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर टेस्ट से रिटायरमेंट लिया।

रोहित ने 12 टेस्ट शतक लगाए

रोहित ने भारत के लिए 2013 में टेस्ट डेब्यू किया। वे 2021 के दौरान प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर सके और 2022 में उन्हें कप्तानी भी मिल गई। भारत के लिए 67 टेस्ट में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, लेकिन घर से बाहर उनका औसत गिरकर 31.01 पर पहुंच गया।

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का औसत 24.38 और साउथ अफ्रीका में 16.63 का ही रहा। हालांकि इंग्लैंड में उन्होंने 44.66 की औसत से रन बनाए। वे पिछले दौरे पर ओपनिंग करते हुए शतक भी लगा चुके थे। रोहित के रिटायरमेंट के बाद अब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल इंग्लैंड में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे थे रोहित

रोहित न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में बैट से भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 15.16 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6.20 की औसत से ही रन बना सके। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्टर्स ने फैसला कर लिया था कि रोहित की इस फॉर्म के साथ उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती। इंग्लैंड दौरे के लिए अब टीम इंडिया नया टेस्ट कप्तान चुनेगी।

ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर रोहित ने शुरुआती मैचों में ओपनिंग नहीं की थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। वे दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 का हिस्सा बने, लेकिन मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग करने के लिए उतरे। भारत ने तब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट जीता, लेकिन रोहित की कप्तानी में 2 मुकाबले गंवा दिए। सिडनी में रोहित ने आखिरी टेस्ट नहीं खेला और अब रिटायरमेंट भी ले लिया।

रोहित शर्मा ने 12 टेस्ट शतक लगाकर 4301 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने 12 टेस्ट शतक लगाकर 4301 रन बनाए हैं।

रोहित कप्तानी जारी रखने की इच्छा जता चुके थे

रोहित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जता चुके थे। रोहित ने कहा था कि वे इंग्लैंड में बुमराह, शमी और सिराज के पेस अटैक को लीड करने के लिए उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स से बातचीत के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा।

रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट में भारत की कप्तानी की। 12 में टीम को जीत और 9 में हार मिली।

रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट में भारत की कप्तानी की। 12 में टीम को जीत और 9 में हार मिली।

गंभीर ने कहा था- रोहित का फैसला सिलेक्टर्स पर

हेड कोच गौतम गंभीर ने भी 6 मई को कहा था कि रोहित के भविष्य का फैसला सिलेक्शन कमेटी ही करेगी। उन्होंने ABP न्यूज के ‘इंडिया एट 2047’ समिट में कहा, ‘मेरा काम टीम सिलेक्ट करना नहीं है। कोच के हाथ में बस प्लेइंग-11 सिलेक्ट करने का अधिकार होता है। किसी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए टीम सिलेक्ट करना सिलेक्शन कमेटी के हाथ में रहता है।

रोहित शर्मा ने 30 दिसंबर 2024 को भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 12 रन ही बना सके थे।

रोहित शर्मा ने 30 दिसंबर 2024 को भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 12 रन ही बना सके थे।

टी-20 से पिछले साल ही संन्यास ले लिया था

रोहित ने भारत को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने इस फॉर्मेट का टॉप स्कोरर बनकर अलविदा कहा। वे वनडे खेलना जारी रखेंगे, इस फॉर्मेट में भी वे टीम इंडिया को ICC की चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं।

रोहित शर्मा ने 29 जून 2024 को टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।

रोहित शर्मा ने 29 जून 2024 को टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।

भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन? रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया। जसप्रीत बुमराह उप कप्तान हैं, लेकिन उनका इंजर्ड रहना टीम के लिए परेशानी बन सकता है। विराट कोहली 3 साल पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन सिडनी में उन्होंने बुमराह की गैरमौजूदगी में बेहतरीन कप्तानी की थी। पढ़ें पूरी खबर…

—————————————————-

स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

पाकिस्तान पर स्ट्राइक का IPL में असर नहीं, शेड्यूल के मुताबिक 25 मई को कोलकाता में फाइनल

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके लिया है। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा और टूर्नामेंट सामान्य रूप से जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लिया: इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी से हटाए जाने की अटकलें थीं; वनडे खेलना जारी रखेंगे

पाकिस्तान की धमकी- भारत से बदला लेंगे:  पीएम शहबाज शरीफ बोले- हमें जवाब देने का अधिकार है, समय तय करके हमला करेंगे Today World News

पाकिस्तान की धमकी- भारत से बदला लेंगे: पीएम शहबाज शरीफ बोले- हमें जवाब देने का अधिकार है, समय तय करके हमला करेंगे Today World News

इंडिया विमेंस ने अपना पांचवां हाईएस्ट टोटल बनाया:  सा.अफ्रीका को 23 रन से हराया; जेमिमा का शतक, फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला Today Sports News

इंडिया विमेंस ने अपना पांचवां हाईएस्ट टोटल बनाया: सा.अफ्रीका को 23 रन से हराया; जेमिमा का शतक, फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला Today Sports News