in

रोहतक में सीपीएलओ का प्रदर्शन: प्रदेश भाजपा व कांग्रेस कार्यालय का घेराव, जयहिंद बोले- सरकार कर रही मानसिक और आर्थिक शोषण – Rohtak News Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए

रोहतक में शुक्रवार को पंचायत ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी रोहतक के सेक्टर 6 स्थित तंबू में एकत्रित हुए। सभी जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर भाजपा प्रदेश कार

.

नवीन जयहिंद ने कहा कि देश में ऐसी कौनसी नौकरी है जिसमे 2-2 पेपर देने के बाद 6000 सैलरी मिलेगी। 16 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी रोहतक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आने थे, लेकिन नहीं आए। सीपीएलओ कर्मियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और अपनी मांगे सीधे उनके सामने रखेंगे। अगर बीजेपी ऑफिस पर कोई मीटिंग होगी तो पहले सीपीएलओ-एलसीएलओ कर्मचारियों की मुख्यमंत्री की होगी।

रोहतक में विरोध प्रदर्शन करते हुए सीपीएलओ

रोहतक में विरोध प्रदर्शन करते हुए सीपीएलओ

सरकार ने नहीं की सुनवाई
जयहिंद ने कहा कि प्रदेश के साढ़े 7 हजार युवाओं को 1000 रुपए का फॉर्म और दो पेपर लेकर बतौर सीपीएलओ के पद पर नियुक्त किया था। लेकिन उन्हें सैलरी डीसी रेट से भी कही कम मात्र 6 हजार रुपए मिल रही है। वो भी पिछले कुछ महीनों से अटकी पड़ी है। ऐसे में उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम करवाया जा रहा है। सरकार को कई बार मांग पत्र भी सौंप चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। नवीन जयहिंद ने भी सरकार से अपील करते हुए कहा कि सीपीएलओ का हाल बेरोजगारों से भी बुरा है। प्रदेश में साढ़े सात हजार सीपीएलओ आज काम कर रहे है लेकिन सैलरी के नाम पर सिर्फ खरीज मिल रही है।

रोहतक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए

रोहतक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए

कांग्रेस कार्यालय पर किया प्रदर्शन
नवीन जयहिंद आचार संहिता लगने के कारण सीपीएलओ के साथ कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। इसके बाद पंचायत ऑपरेटरों विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। नवीन जयहिंद ने कहा कि ये पंचायत ऑपरेटर प्रदेश में सीधे एक लाख वोट को निर्धारित करते है। आगामी एक अक्टूबर को चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब अगर वोट चाहिए तो इन्हें पक्का करो।

[ad_2]

Source link

मुंंबई की सड़कों पर लेम्बोर्गिनी चलाते नजर आए रोहित शर्मा: फैंस को थम्सअप भी किया, एक महीने के ब्रेक पर हैं भारतीय कप्तान Today Sports News

नूंह में काम करने गई लेबर को किसानों ने रोका: आईएमटी रोजकामेव में आए साधनों को भेजा वापस, 23 अगस्त तक काम बंद – Nuh News Latest Haryana News