पीजीआईएमएस के एसएचओ प्रमोद गौतम ने फोन पर बताया कि युवक रोहतक की देव कॉलोनी में ‘पेइंग गेस्ट’ के तौर पर रह रहा था।
उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है जोकि मूल रूप से जींद जिले का निवासी था।
गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सचिन अवसाद में रहता था।
यह पूछे जाने पर कि कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सचिन सेना में भर्ती होने की तैयारी में जुटा था तथा केंद्र की नयी अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से चिंतित था, इस पर अधिकारी ने कहा कि अब तक कि जांच में इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि युवक के परिजन ने भी इस तरह कोई बात नहीं कही है।
.