in

रोहतक पहुंचे HJP संयोजक बलराज कुंडू: कहा- अबकी बार सरकार की कमान जनता के हाथ में होगी, भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा – meham News Latest Haryana News

रोहतक पहुंचे HJP संयोजक बलराज कुंडू:  कहा- अबकी बार सरकार की कमान जनता के हाथ में होगी, भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा – meham News Latest Haryana News


हरियाणा जन सेवक पार्टी (हजपा) के संयोजक बलराज कुंडू लोगो को संबोधित करते हुए। 

हरियाणा जन सेवक पार्टी (एचजेपी) के संयोजक बलराज कुंडू रोहतक के महम पहुंचे। जहां इन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और इस बार सरकार चलाने का रिमोट कंट्रोल सीधे जनता के हाथ में होगा।

.

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया है और सत्ता का सुख भोगा है, लेकिन आज तक जनहित में कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और पढ़े-लिखे बच्चों के माता-पिता भी रोजगार न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हजपा की सरकार बनते ही युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

हरियाणा जन सेवक पार्टी (हजपा) के संयोजक बलराज कुंडू लोगो को संबोधित करते हुए।

रक्षाबंधन समारोह में खलल डालने का आरोप

उन्होंने यह बात शनिवार को महम में आयोजित रक्षाबंधन समारोह के दौरान उपस्थित माताओं-बहनों की भीड़ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा और कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी व उनके बेटे बलराम दांगी पर रक्षाबंधन समारोह में खलल डालने का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस-भाजपा मे प्रदेश को लूटा

बलराज कुंडू ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता घर-घर जाकर लोगों से उनके बच्चों को रोजगार दिलाने के झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दस साल कांग्रेस और अब दस साल भाजपा ने प्रदेश को सिर्फ लूटा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में न तो भाजपा और न ही कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, लेकिन इस बार सरकार में उनका हाथ होगा।



Source link

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं प्रेरणा ठाकुर, तो बचाव में आए दोस्त मोहित परमार, कोऑर्डिनेटर की खोली पोल Latest Entertainment News

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं प्रेरणा ठाकुर, तो बचाव में आए दोस्त मोहित परमार, कोऑर्डिनेटर की खोली पोल Latest Entertainment News

2030 यूथ ओलिंपिक में जुड़ सकता है क्रिकेट:  ICC के GM बोले- क्रिकेट को जगह मिलनी चाहिए; भारत मेजबानी के लिए तैयार Today Sports News

2030 यूथ ओलिंपिक में जुड़ सकता है क्रिकेट: ICC के GM बोले- क्रिकेट को जगह मिलनी चाहिए; भारत मेजबानी के लिए तैयार Today Sports News