रोहतक: जजपा की कलानौर हलका अध्यक्ष संतोष अहलावत से मांगी 10 लाख की चौथ, रात को फोन करके दी धमकी


अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 10 Jun 2022 09:56 PM IST

ख़बर सुनें

हरियाणा के रोहतक में जिले में जननायक जनता पार्टी की कलानौर हलके की अध्यक्ष संतोष अहलावत से अज्ञात युवक ने फोन करके 10 लाख की चौथ मांगी है। साथ में धमकी दी है कि चाहे घर बेचकर पैसे दे, नहीं तो जान से मार देगा। इस संबंध में सिटी थाने में जबरन वसूली व धमकी का केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक संतोष अहलावत ने दी शिकायत ने बताया कि वह परिवार सहित शास्त्री नगर में रहती है। 8 जून की रात को करीब 12 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि 10 लाख का बंदोबस्त कर दीजिए, जब उसने पैसे देने में असमर्थता जताई तो युवक ने कहा चाहे घर बेचकर पैसे दो। साथी ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है।
 

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में जिले में जननायक जनता पार्टी की कलानौर हलके की अध्यक्ष संतोष अहलावत से अज्ञात युवक ने फोन करके 10 लाख की चौथ मांगी है। साथ में धमकी दी है कि चाहे घर बेचकर पैसे दे, नहीं तो जान से मार देगा। इस संबंध में सिटी थाने में जबरन वसूली व धमकी का केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक संतोष अहलावत ने दी शिकायत ने बताया कि वह परिवार सहित शास्त्री नगर में रहती है। 8 जून की रात को करीब 12 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि 10 लाख का बंदोबस्त कर दीजिए, जब उसने पैसे देने में असमर्थता जताई तो युवक ने कहा चाहे घर बेचकर पैसे दो। साथी ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है।

 

पुलिस ने संतोष अहलावत की शिकायत पर जबरन वसूली और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल कर रहे हैं। – इंस्पेक्टर  देशराज, प्रभारी सिटी थाना

.


What do you think?

प्रेमी ने वीडियो कॉल में दिखाया कुछ ऐसा: प्रेमिका पहुंच गई थाने, बोली- इसने मेरे साथ बनाए संबंध, किया था ये वादा

Haryana Rajya Sabha Election: राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान शुरू, कुलदीप बिश्नोई ने अंतरात्मा की आवाज पर दिया वोट