ख़बर सुनें
सिरसा। सरकार की ओर से सेना भर्ती प्रक्रिया में किए गए बदलाव तथा अग्निपथ योजना के कारण युवा अब आक्रोशित हो रहे हैं। अलग-अलग संगठनों ने सरकार के खिलाफ शुक्रवार को रोष मार्च निकाला और 20 जून को भारत बंद का नारा दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने रोड पर लगे हुए बीजेपी के बैनर भी फाड़ दिए और पैरों से रौंदते हुए आगे लघु सचिवालय तक पहुंचे। यहां पर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा।
शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा सुबह बाल भवन के समीप एकत्रित हुए। युवा यहां से रोष मार्च निकालते हुए बस अड्डा पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी उपायुक्त कार्यालय जाने की जिद्द पर अड़े रहे। यहां से सभी प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के आने की सूचना मिलते ही लघु सचिवालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। ऐसे में युवाओं ने गेट पर ही धरना दे दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने देश भर के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करने वालों युवाओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना को रद्द न किया गया तो 20 जून को भारत बंद करने की चेतावनी दी है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीएम जयवीर यादव मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बरनाला रोड पर लगा जाम, वाहन चालक रहे परेशान
रोष मार्च के दौरान बरनाला रोड के एक तरफ का हिस्सा प्रदर्शनकारियों ने बस अड्डा से लेकर लघु सचिवालय जाने तक पूरी तरह बंद रखा। जिसकी वजह से रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। बीच-बीच में दुपहिया वाहन चालकों ने आगे निकलने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जाने नहीं दिया।
सेना भर्ती की निकल रही आयु सीमा
प्रदीप पिलानियां, संदीप हुड्डा, राहुल फुलकां, सूर्या स्वामी, भरत सिंह गदली, रमनदीप भंगू, जगसीर सिंह, ओमप्रकाश जगमालवाली, व संदीप ने बताया कि केंद्र सरकार की सेना में लाई गई अग्निपथ योजना लाभकारी नहीं है। चार साल सेना में रहने के बाद युवा किसी भी क्षेत्र में काम करने के लायक नहीं रहता, क्योंकि सैनिक के स्वभाव में काफी बदलाव आ जाता है। प्रदीप पिलानियां ने कहा की इस योजना को अग्निवीर नाम दिया गया है वास्तव में सही है। युवाओं को आग में डालने का ही काम किया गया है। जब सेना में अग्निवीर योजना बनाई है तो क्यों न सरकार एमएलएवीर, सांसदवीर, प्रशासनवीर भी बना दे। इनके लिए भी चार साल तक रहने का नियम बना दें तब पता चलेगा।
सेना में भर्ती होने का सपना है इसलिए 16 साल की उम्र से ही दौड़ लगानी शुरू कर दी। डेढ़ साल से भर्ती प्रक्रिया को बंद किया हुआ है हालांकि मेरा मेडिकल व फिजिकल हो चुका है सिर्फ परीक्षा बाकी रही है।
हमें टूर ऑफ ड्यूटी नहीं चाहिए हमारा सपना सैनिक बनने का है, लेकिन सरकार की नीति से ऐसा लगता है कि वह नौजवानों को मानसिक रोगी बनाना चाहती है। डेढ़ साल से सेना भर्ती के इंतजार में बैठे हैं।
कुछ नहीं यह सरकार पूंजीपतियों की है युवाओं के हित व रोजगार से इन्हें कोई वास्ता नहीं है। अग्निपथ योजना युवाओं के लिए हितकारी नहीं है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इसे रद्द किया जाए नहीं तो आगामी दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा।
कुलदीप
अग्निपथ योजना को तीनों सेना के अध्यक्ष भी नुकसानदायक बता चुके है, लेकिन यह बात केंद्र सरकार को समक्ष नहीं आ रही है। मेडिकल व फिजिकल पूरा हो चुका है लेकिन परीक्षा होनी बाकी है।
राकेश
अग्निपथ योजना के विरोध में बीकेई ने फूंका प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षामंत्री का पुतला
सिरसा। बेरोजगार युवा मोर्चा व भारतीय किसान एकता की ओर से भी अग्निपथ योजना का विरोध किया गया। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में युवाओं ने बाल भवन में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी। वहीं बाबा भूमण शाह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व राजनाथ सिंह का पुतला फूंका। वहीं संबंध में एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बेरोजगार व सेना भर्ती के युवाओं ने टूर ऑफ ड्यूटी योजना को तुरंत प्रभाव से रद्द करवाने, सेना भर्ती को पुन: शुरू करते हुए आर्मी भर्ती शुरु करवाने, सेना भर्ती पर रोक की वजह से जिन युवाओं की सेना के लिए अपात्र हुए होने वाले युवाओं को तीन साल की छूट दिलवाने, शारीरिक रुप से मेडिकल पास हो चुके युवाओं की परीक्षा करवाने, भारतीय सेना व अन्य रक्षा सेवाओं में सभी रिक्त पदों को शीघ्र पूरा करवाने, एयरफोर्स एनरोलमेंट व रिजल्ट जारी करवाने के लिए राष्ट्रपति से अपील की है। इस मौके पर टाइगर डिफेंस एकेडमी से प्रमोद कुमार, सैनिक कैरियर एकेडमी से महावीर, अंग्रेज कोटली, गुरप्रीत गिल, सोनू, राहुल, मनजीत, अनिल, राकेश, रमन, सुरेंद्र, विजय, अभय, साहिल, सौरव, मनीष, विक्रम व पवन सहित युवा मौजूद रहे।
रोष मार्च के चलते बरनाला रोड पर लगा जाम।– फोटो : Sirsa
.