in

रैली में अश्वेत महिला को लाए ट्रम्प:बोले- उसने मुझे पहले किस किया था, मैंने कहा-अब पत्नी के पास नहीं जा पाऊंगा Today World News

रैली में अश्वेत महिला को लाए ट्रम्प:बोले- उसने मुझे पहले किस किया था, मैंने कहा-अब पत्नी के पास नहीं जा पाऊंगा Today World News


6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
अटलांटा में रैली के दौरान ट्रम्प के साथ महिला एक्टिविस्ट मॉन्टगमरी मौजूद थीं। - Dainik Bhaskar

अटलांटा में रैली के दौरान ट्रम्प के साथ महिला एक्टिविस्ट मॉन्टगमरी मौजूद थीं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को अटलांटा में रैली की। इस दौरान उन्होंने समर्थकों को मिशेला मॉन्टगमरी नाम की जॉर्जिया की एक अश्वेत एक्टिविस्ट से मिलवाया। ट्रम्प ने बताया कि तब मॉन्टगमरी से उनकी मुलाकात एक रेस्त्रां में हुई थी। जब वे राष्ट्रपति थे।

ट्रम्प ने कहा कि क्लार्क अटलांटा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मॉन्टगमरी ने उन्हें पहचान लिया था और अश्वेत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फंड मुहैया करने के लिए उनकी सराहना की। एक्टिविस्ट ने कहा था, “आपने मेरे कॉलेज को बचा लिया।”

मॉन्टगमरी ने बताया कि वह अमेरिका में कंजर्व द कल्चर नाम का ऑर्गेनाइजेशन चलाती हैं।

मॉन्टगमरी ने बताया कि वह अमेरिका में कंजर्व द कल्चर नाम का ऑर्गेनाइजेशन चलाती हैं।

एक्टिविस्ट ने अश्वेतों के कॉलेज को फंड देने पर ट्रम्प की सराहना की
इस पर ट्रम्प ने उनसे पूछा कि वह उन्हें कैसे जानती हैं। मॉन्टगमरी की तारीफ करते हुए ट्रम्प ने कहा कि वह बेहद स्मार्ट और होशियार हैं। ट्रम्प ने बताया कि मॉन्टगमरी ने उन्हें पकड़कर किस किया था। इस पर ट्रम्प ने मजाकिया लहजे में कहा था अब मैं अब अपने घर फर्स्ट लेडी (ट्रम्प की पत्नी) के पास नहीं जा पाऊंगा।

ट्रम्प ने कहा कि मॉन्टगमरी बेहद होशियार हैं, जिनका भविष्य उज्ज्वल है। ट्रम्प ने वादा किया कि वे जितना संभव होगा उनकी मदद करेंगे। मॉन्टगमरी ने बताया कि वह अमेरिका में कंजर्व द कल्चर नाम का ऑर्गेनाइजेशन चलाती हैं। इसका मकसद अश्वेत वर्ग के लोगों की संस्कृति को बचाना है।

ट्रम्प ने कहा था- कमला हैरिस भारतीय हैं या अश्वेत, पता नहीं
ट्रम्प की यह रैली उनके उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाए थे। ट्रम्प ने पूछा था कि कमला हैरिस भारतीय हैं या अश्वेत? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हैरिस हमेशा से खुद को भारतीय विरासत से जुड़ा बताती थीं, लेकिन अचानक कुछ साल पहले वे अश्वेत हो गईं।

ट्रम्प ने कहा कि उन्हें कई सालों तक पता नहीं था कमला अश्वेत हैं, उन्हें लगता रहा कि वे भारतीय मूल की हैं। अब कुछ सालों से कमला खुद को अश्वेत बताने लगी हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कमला चाहती हैं कि वे अश्वेत महिला के तौर पर दुनिया में जानी जाएं, इसलिए मुझे नहीं पता कि वे भारतीय हैं या अश्वेत।

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प को राष्ट्रपति बनवाना चाहते हैं किम जोंग उन:उम्मीद- वे नॉर्थ कोरिया पर लगे प्रतिबंध हटाएंगे; ट्रम्प ने कहा था-मुझे मिस करते होंगे तानाशाह

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चाहते हैं कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प ही राष्ट्रपति बनें। क्यूबा में नॉर्थ कोरिया के डिप्लोमैट रह चुके री इल क्यू ने BBC को इसकी जानकारी दी। री इल ने कहा कि नॉर्थ कोरिया अब भी यही मानता है कि ट्रम्प के कार्यकाल में अमेरिका से न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम के लिए समझौता करना ज्यादा आसान होगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…


रैली में अश्वेत महिला को लाए ट्रम्प:बोले- उसने मुझे पहले किस किया था, मैंने कहा-अब पत्नी के पास नहीं जा पाऊंगा

ऐश्वर्या की को-स्टार ने TV के लिए छोड़ा बॉलीवुड, 1 शो ने बना दिया था स्टार Latest Entertainment News

पीएम मोदी के सामने नहीं झुकेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद- सुनीता केजरीवाल Latest Haryana News