[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय रेसलर रीतिका पेरिस ओलिंपिक 2024 में रेसलिंग की विमेंस 76kg कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल हार गई हैं। उन्हें किर्गिस्तान की आईपेरी मेडेट कायजी ने 1-1 से हराया।
इस मुकाबले को किर्गिस्तान रेसलर ने अंक बराबर होने के बाद इसलिए जीता है, क्योंकि आखिरी अंक उन्हें मिला। रीतिका ने राउंड-16 में हंगरी की बर्नाडेट नागी को 12-2 से हराते हुए टॉप-8 में जगह बनाई थी।
रेसलिंग के अलावा, भारतीय गोल्फर में अदिति अशोक और दीक्षा डागर का राउंड-4 मैच जारी है। एक दिन पहले अमन सहरावत ने मेंस 57kg में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत कुल 6 मेडल जीत चुका है।
11 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें भारत के ध्वजवाहक पीआर श्रीजेश और मनु भाकर होने वाले हैं। इस बार भारत ओलिंपिक में अब तक गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी सिल्वर मेडल मिला।
नीरज चोपड़ा के अलावा अनुभवी रेसलर विनेश फोगाट भी 50 किलोग्राम केटेगरी में कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई थीं। उन्होंने भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया था; लेकिन फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम ओवरवेट आईं, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। अब 10 अगस्त यानी शनिवार को भारतीय खिलाड़ी गोल्फ और कुश्ती में भाग लेते नजर आएंगे।
अमन ने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज जीता।
10 अगस्त का शेड्यूल
दीक्षा और अदिति चौथा राउंड खेलेंगी
गोल्फ में आज राउंड ऑफ 4 खेला जा रहा है।इवेंट में भारत की दीक्षा और अदिति भाग ले रही हैं। राउंड ऑफ 3 के बाद अदिति अशोक 40 और दीक्षा डागर 42वें स्थान पर हैं।
भारत की गोल्फ प्लेयरा अदिति अशोक।
कल के दिन की हाइलाइट्स
- अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, प्यूर्टो रिको के खिलाड़ी को हराया
- भारत की मेंस टीम हीट 2 प्रतियोगिता के राउंड 1 में 3:00:58 के समय के साथ 5वें स्थान पर रही। अमोल जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार, मुहम्मद अजमल, मुहम्मद अनस वाली भारतीय टीम 4X400 मीटर रिले के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई
- भारतीय महिला टीम 3:32:51 के समय के साथ 16 टीमों में 15वें स्थान पर रही और 4X400 मीटर रिले के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने बाहर हो गई।
पांच बार की ग्रैमी विजेता गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी
पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पांच बार की ग्रैमी विजेता और ‘हर’ के नाम से मशहूर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन परफॉर्म करती दिखेंगी। 2028 में लॉस एंजिल्स ओलिंपिक के लिए ‘हैंडओवर’ के तहत स्टेड डि फ्रांस में अमेरिका का राष्ट्रगान गाएंगी। ‘हर’ ने अपने शानदार करियर के दौरान ऑस्कर, एमी और ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं। कैलिफोर्निया की 27 वर्षीय गायिका ने ‘आई कांट ब्रीद’ के लिए 2021 में ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गीत’ का ग्रैमी पुरस्कार जीता था। लॉस एंजिलिस 1984 और 1932 के बाद 2028 में तीसरी बार ओलिंपिक की मेजबानी करेगा। यह शहर पहली बार पैरालिंपिक की मेजबानी भी करेगा।
सिंगर गैब्रिएला सरमिएंटो क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी।
स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें…
अमन ने जोरदार अटैक और स्टेमिना से जीता ब्रॉन्ज
21 साल 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं। शुक्रवार को अमन ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया। इसी के साथ अमन ने भारतीय रेसलर्स की उस विरासत को आगे बढ़ाया, जिसकी नींव 1952 में केडी जाधव ने ब्रॉन्ज जीतकर रखी थी। भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक खेलों में मेडल जीता है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
रेसलर रीतिका क्वार्टर फाइनल हारीं:किर्गिस्तान की खिलाड़ी ने हराया, गोल्फ में अदिति-दीक्षा चौथा राउंड हारी