मीटिंग में मौजूद प्रदेश सचिव रेणू डाबला व विधायक लक्ष्मण यादव, अन्य।
हरियाणा के रेवाड़ी जिला में चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के मकसद से BJP के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी विधानसभा वाइज मीटिंग कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा की प्रदेश सचिव रेणु डाबला को हल्के में
.
उंगली दिखाते ही बढ़ा झगड़ा
कार्यकर्ता ने जैसे ही विधायक को उंगली दिखाई, तो विधायक ने भी कार्यकर्ता की उंगली मरोड़ते हुए कहा कि उंगली कैसे दिखा रहा है। इतना ही नहीं झगड़ा बढ़ते-बढ़ते थप्पड़-चट्टू तक पहुंच गया। ये सब देखकर प्रदेश सचिव रेणू असहज हो गई, उसके बाद रेणू डाबला और विधायक चले गए। दरअसल शुक्रवार को कोसली हल्के के गांव बेरली में बीजेपी कार्यकर्ता एवं संगठन की एक मीटिंग थी।
पार्टी का भट्ठा बिठा इसी ने बैठाया
मीटिंग में जैसे ही कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव पहुंचे, कार्यकर्त्ता प्रेम प्रकाश ने कोसली विधानसभा से अमित यादव पूर्व जिला पार्षद को चुनाव संयोजक बनाए जाने पर सवाल करते हुए कहा कि उन्हें संयोजक किस आधार पर बनाया गया। इस पर विधायक ने पलट कर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि अमित को संयोजक संगठन मैंने बनाया है, तो प्रेम प्रकाश ने विधायक को उंगली दिखाते हुए ये तक कह दिया कि पार्टी का भट्ठा बिठा इसी ने बैठाया है।