in

रेलवे स्टेशन पर फूटा झरना, गुरुग्राम में झमाझम बारिश…जानिये कैसा है मौसम Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम. हरियाणा में दक्षिणों हिस्से में कुछ इलाकों में बारिश (Gurugram Rains) हो रही है, जबकि उत्तरी हिस्सों से मॉनसून रूठा हुआ है. गुरुवार रात को हरियाणा (Haryana Rains) के कुछ जिलों में बारिश हुई. गुरुग्राम में लगातार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी है. बुधवार रात के बाद अब गुरुवार रात को भी यहां पर काफी तेज बारिश हुई और लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, पंचकूला में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल बारिश का अनुमान जताया गया है. इससे पहले, बुधवार को चरखी-दादरी के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई. बुधवार को 24 घंटें में महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश 12.0 एमएम बरसात दर्ज की गई है. इसके अलावा, सोनीपत में 6.0 मिमी, रोहतक में 3.0 मिमी, गुरुग्राम में 2.5 मिमी, पंचकूला और जींद में 0.5 एमएम पानी बरसा.

Shimla Flood: दुल्हन की तरह विदाई! समेज के सैलाब में बह गई थी 23 साल रचना, एक साल पहले हुई थी शादी, परिवार के 6 लोग अब भी लापता

गुरुवार रात को गुरुग्राम में आफत

गुरुवार रात को गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरसी देर शाम बारिश से मिलेनियम सिटी के आधुनिक रेलवे स्टेशन में गबज नजारा दिखा और यहां पर कुछ ही घंटे की बारिश के बाद रेलवे स्टेशन की छत से झरने की तरह पानी गिरने लगा.  रेलवे स्टेशन पर बनी टीन शेड को चीरकर पानी प्लैटफॉर्म पर गिरता रहा.

इसके अलावा, बारिश के बाद यहां पर एक हाईप्रोफ़ाइल सोसाइटी में छज्जे का प्लास्टर गिर गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. डीएलएफ फेस -2 में यह घटना पेश आ और पार्किंग में ख़डी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. वहीं, गुरुग्राम के ही बादशाहपुर में भी दुकान की छत भी गिर गई. लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ में मौसम विज्ञान के केंद्र ने अपने बुलेटिन में बताया कि हरियाणा में 8 से 10 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा और इस दौरान बारिश के आसार हैं. प्रदेश में अब तक मॉनसून सीजन में पांच साल में सबसे कम बारिश हुई है. चंडीगढ़ में भी कम पानी बरसा है.

Tags: Bad weather, Haryana News Today, Haryana weather, Heavy rain and cloudburst, IMD forecast, Weather Update

[ad_2]

Source link

इन्हें बंद कीजिये…बहादुरगढ़ में बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग संस्थान Latest Haryana News

भारत में घुसने की कोशिश में जुटे सैकड़ों बांग्लादेशी:BSF जवान बॉर्डर पर रोक रहे, 5 राज्यों के 5 चेक पोस्ट से आंखों-देखी

भारत में घुसने की कोशिश में जुटे सैकड़ों बांग्लादेशी:BSF जवान बॉर्डर पर रोक रहे, 5 राज्यों के 5 चेक पोस्ट से आंखों-देखी Today World News