ख़बर सुनें
जींद। चोरी के एक मामले में गांव ढाकल निवासी रवि (28) को हिरासत में रखकर उसके साथ मारपीट करने और हुक्के लिए जलाई जा रही आग की चपेट में आने से उसे उठाकर नहर में फेंकने के आरोप में जीआरपी ने आरपीएफ के दो एएसआई, एक सब-इंस्पेक्टर समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने जीआरपी थाना में शिकायत की थी।
जीआरपी थाना को दी शिकायत में गांव ढाकल निवासी 28 वर्षीय रवि ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। सात जून को आरपीएफ के ब्रजपाल, ढुल साहब, विजेंद्र व एक अन्य आदमी उसके गांव ढाकल से उठाकर ले गए। उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा तथा यातनाएं दी। 10 जून को पुलिस चौकी में उससे हुक्के के लिए आग बनवाई। जब वह आग बना रहा था तो पेट्रोल गलती से उसके ऊपर गिर गया और उसको आग लग गई। इसके बाद देवेंद्र सर व सुलतान ने मुझे उठाकर अस्पताल की बजाय नहर में फेंक। रवि ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे नहर से निकाला। इसके बाद वह नागरिक अस्पताल में दाखिल हुआ और यहां से पीजीआई भेज दिया। वह पीजीआई जाने की बजाय अपने घर पर ही इलाज करवाता रहा। इसके बाद उसने जीआरपी थाना में शिकायत दी।
रेलवे पुलिस ने रवि की शिकायत पर दो एएसआई, एक सब-इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें बृजपाल, ढुल साहब, विजेंद्र, देवेंद्र व सुलतान शामिल हैं। इनमें से दो एएसआई, एक सब इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।-गुरदयाल सिंह, डीएसपी जीआरपी हिसार।
जींद। चोरी के एक मामले में गांव ढाकल निवासी रवि (28) को हिरासत में रखकर उसके साथ मारपीट करने और हुक्के लिए जलाई जा रही आग की चपेट में आने से उसे उठाकर नहर में फेंकने के आरोप में जीआरपी ने आरपीएफ के दो एएसआई, एक सब-इंस्पेक्टर समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने जीआरपी थाना में शिकायत की थी।
जीआरपी थाना को दी शिकायत में गांव ढाकल निवासी 28 वर्षीय रवि ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। सात जून को आरपीएफ के ब्रजपाल, ढुल साहब, विजेंद्र व एक अन्य आदमी उसके गांव ढाकल से उठाकर ले गए। उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा तथा यातनाएं दी। 10 जून को पुलिस चौकी में उससे हुक्के के लिए आग बनवाई। जब वह आग बना रहा था तो पेट्रोल गलती से उसके ऊपर गिर गया और उसको आग लग गई। इसके बाद देवेंद्र सर व सुलतान ने मुझे उठाकर अस्पताल की बजाय नहर में फेंक। रवि ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे नहर से निकाला। इसके बाद वह नागरिक अस्पताल में दाखिल हुआ और यहां से पीजीआई भेज दिया। वह पीजीआई जाने की बजाय अपने घर पर ही इलाज करवाता रहा। इसके बाद उसने जीआरपी थाना में शिकायत दी।
रेलवे पुलिस ने रवि की शिकायत पर दो एएसआई, एक सब-इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें बृजपाल, ढुल साहब, विजेंद्र, देवेंद्र व सुलतान शामिल हैं। इनमें से दो एएसआई, एक सब इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।-गुरदयाल सिंह, डीएसपी जीआरपी हिसार।
.