रेलवे कर्मी से लूटपाट, मोबाइल नकदी छीनी


ख़बर सुनें

रेलवे वर्कशॉप में ड्यूटी देकर भिवानी से आए रेलवे कर्मी सोमबीर से दो बदमाशों ने बस स्टैंड के पास लूटपाट की। वारदात उस समय हुई जब रेलवे कर्मी बस से उतरकर पैदल जगाधरी वर्कशॉप की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने उससे मोबाइल, नकदी व बैग छीन लिया। उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा दिया। मामले में पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के गांव हसान निवासी सोमबीर ने बताया कि वह रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता है। मंगलवार रात को वह अपने गांव से बस में सवार होकर यमुनानगर बस स्टैंड पर पहुंचा। रात करीब एक बजे बस से उतरकर वह पैदल जगाधरी वर्कशॉप की तरफ जाने लगा। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसकी जेब से मोबाइल और आठ सौ रुपये निकाल लिए। जब उसने शोर मचाया तो बदमाश उसका बैग छीनकर महाराणा प्रताप चौक की तरफ फरार हो गए। शहर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि दो अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद

रेलवे वर्कशॉप में ड्यूटी देकर भिवानी से आए रेलवे कर्मी सोमबीर से दो बदमाशों ने बस स्टैंड के पास लूटपाट की। वारदात उस समय हुई जब रेलवे कर्मी बस से उतरकर पैदल जगाधरी वर्कशॉप की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने उससे मोबाइल, नकदी व बैग छीन लिया। उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा दिया। मामले में पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के गांव हसान निवासी सोमबीर ने बताया कि वह रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता है। मंगलवार रात को वह अपने गांव से बस में सवार होकर यमुनानगर बस स्टैंड पर पहुंचा। रात करीब एक बजे बस से उतरकर वह पैदल जगाधरी वर्कशॉप की तरफ जाने लगा। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसकी जेब से मोबाइल और आठ सौ रुपये निकाल लिए। जब उसने शोर मचाया तो बदमाश उसका बैग छीनकर महाराणा प्रताप चौक की तरफ फरार हो गए। शहर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि दो अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद

.


What do you think?

पिछले 20 दिन से जलघर की मोटर खराब, हजारों घरों में सप्लाई बंद

रोलर स्केटिंग : छह वर्ष आयु वर्ग में युवांश प्रथम