रेप पीड़िता पर दिल्ली में हमला, अशोक गहलोत अपने मंत्री के बेटे को कब तक बचाएंगे? स्वाति मालीवाल ने राजस्थान के सीएम को घेरा


जयपुर: राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh joshi) के पुत्र रोहित जोशी (Rohit joshi) की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस (Dehli police) ने इस मामले में उससे पूछताछ तेज कर दी है। वहीं दिल्ली महिला आयोग (Dehli mahila aayog) भी रोहित की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) ने इस संबंध में रविवार को एक ट्वीट किया है। ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि रोहित जोशी पर जिस पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया है। उसके चेहरे पर आज दिल्ली में 2 अज्ञात लोगों ने कुछ पदार्थ फेंका है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में सूबे के सीएम गहलोत(Ashok gehlot Rajasthan CM) को आड़े हाथों लेते हुए रोहित जोशी को गिरफ्तार करने की मांग की। मालीवाल ने लिखा कि सीएम गहलोत अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह गिरफ्तार करें। “मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इश्यू कर रही हूं, इस अटैक पर, FIR के लिए”।

दिल्ली पुलिस को रोहित ने सौंपा मोबाइल
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में पुलिस ने रोहित से पूछताछ की। इस दौरान रोहित ने तय समय से एक दिन पहले ही अपना मोबाइल दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर सबूत के तौर पर उनका फोन मांगा था, जिसे रविवार तक पुलिस को सौंपने के लिए कहा था। इस मोबाइल में वो सभी चैट्स हैं, जो रोहित और युवती के बीच हुई है। ये चैट्स वॉट्सएप के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी हुई है। बता दें इन्हीं चैट को आधार बनाते हुए रोहित की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर की थी, हालांकि उसमें कोई राहत नहीं मिली। लेकिन, इन्हीं के आधार पर अग्रिम जमानत का लाभ रोहित को मिला है।

राजस्थान की सियासत में फंसी ERCP परियोजना को लेकर आई बड़ी खबर, गहलोत बोले- राज्यसभा चुनाव के बाद मिलेगी खुशखबरी

सोमवार को फिर रोहित से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मोबाइल में यह तफ्तीश करेगी कि कहीं चैट्स से कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। साथ ही मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल को भी भेजा जा सकता है। रोहित जोशी को अब सोमवार को फिर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सोमवार को दोबारा रोहित से पूछताछ की जाएगी। साथ ही मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाला जाएगा।बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद लगातार पुलिस रोहित जोशी से रेप के मामले में पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को जहां पुलिस ने 6 घंटे रोहित से पूछताछ की। वहीं शनिवार को भी करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई।

Weather News : राजस्थान में प्रचंड गर्मी पर आज गिर सकती है राहत की बूंदें, इन जिलों में होगी बरिश

दिल्ली में रहना होगा, पुलिस कर सकती है निगरानी
उल्लेखनीय है कि तीस हजारी कोर्ट के आदेश के अनुसार रोहित जोशी दिल्ली छोड़कर बाहर नहीं जा सकेगा। यदि दिल्ली से बाहर जाना होगा तो उसे अदालत की अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति दिल्ली से बाहर जाने पर रोहित की मुश्किलें बढ़ सकती है। यह भी जानकारी मिली है कि हाई प्रोफाइल केस को देखते हुए पुलिस रोहित की निगरानी रख सकती है, जिसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि वह दिल्ली से बाहर तो नहीं जा रहा है।

सचिन पायलट का वीडियो वायरल, किसान सम्मेलन में बोले – मेरे नाम के आगे कितने पूर्व लगाएंगे

.


What do you think?

आरबीएल बैंक ने आर सुब्रमण्यकुमार को नए एमडी, सीईओ के रूप में नियुक्त किया

कांग्रेस ने 10 दिन विधायकों को ट्रेनिंग दी पर काम न आई : धनखड़