दिल्ली पुलिस को रोहित ने सौंपा मोबाइल
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में पुलिस ने रोहित से पूछताछ की। इस दौरान रोहित ने तय समय से एक दिन पहले ही अपना मोबाइल दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर सबूत के तौर पर उनका फोन मांगा था, जिसे रविवार तक पुलिस को सौंपने के लिए कहा था। इस मोबाइल में वो सभी चैट्स हैं, जो रोहित और युवती के बीच हुई है। ये चैट्स वॉट्सएप के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी हुई है। बता दें इन्हीं चैट को आधार बनाते हुए रोहित की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर की थी, हालांकि उसमें कोई राहत नहीं मिली। लेकिन, इन्हीं के आधार पर अग्रिम जमानत का लाभ रोहित को मिला है।
सोमवार को फिर रोहित से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मोबाइल में यह तफ्तीश करेगी कि कहीं चैट्स से कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। साथ ही मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल को भी भेजा जा सकता है। रोहित जोशी को अब सोमवार को फिर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सोमवार को दोबारा रोहित से पूछताछ की जाएगी। साथ ही मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाला जाएगा।बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद लगातार पुलिस रोहित जोशी से रेप के मामले में पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को जहां पुलिस ने 6 घंटे रोहित से पूछताछ की। वहीं शनिवार को भी करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई।
Weather News : राजस्थान में प्रचंड गर्मी पर आज गिर सकती है राहत की बूंदें, इन जिलों में होगी बरिश
दिल्ली में रहना होगा, पुलिस कर सकती है निगरानी
उल्लेखनीय है कि तीस हजारी कोर्ट के आदेश के अनुसार रोहित जोशी दिल्ली छोड़कर बाहर नहीं जा सकेगा। यदि दिल्ली से बाहर जाना होगा तो उसे अदालत की अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति दिल्ली से बाहर जाने पर रोहित की मुश्किलें बढ़ सकती है। यह भी जानकारी मिली है कि हाई प्रोफाइल केस को देखते हुए पुलिस रोहित की निगरानी रख सकती है, जिसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि वह दिल्ली से बाहर तो नहीं जा रहा है।
सचिन पायलट का वीडियो वायरल, किसान सम्मेलन में बोले – मेरे नाम के आगे कितने पूर्व लगाएंगे
.