in

राहुल-खड़गे के सामने सैलजा-उदयभान में तू-तू-मैं-मैं: सैलजा बोलीं- ये पक्षपात करते हैं, उदयभान ने कहा, हम बुलाते हैं आप आती ही नहीं – Haryana News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई है। इस बार यह गुटबाजी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा बुलाई गई महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग में देखने को मिली। इस मीटिंग में हरियाणा सिरसा स

.

बैठक में सैलजा ने यह आरोप लगाया कि कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राज्य में होने वाली बैठकों में सिर्फ एक पक्ष के लोगों को बुलाते हैं और तरजीह देते हैं। इस पर उदयभान ने कहा कि हम तो सभी को बुलाते हैं, लेकिन आप आती नहीं हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर राहुल गांधी ने काफी नाराजगी जताई है।

वेणुगोपाल ने बाबरिया से तलब की रिपोर्ट

दोनों की बहस के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों को बुलाकर अलग से मीटिंग की बात करते हुए मामला को शांत किया। इसके बाद उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को तलब किया। दीपक बावरिया से वेणुगोपाल ने कहा कि दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान तुरंत किया जाए। इसके साथ ही हरियाणा की गुटबाजी को लेकर पूरी रिपोर्ट उन्हें जल्द देने के हिदायत दी।

सोनिया से दिल्ली में मिली सैलजा

इस घटना के बाद कुमारी सैलजा दिल्ली में ही हैं। उन्होंने दिल्ली में बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने बताया कि उनके बीच हरियाणा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। हरियाणा कांग्रेस में सबको साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। हरियाणा कांग्रेस में सभी को मेहनत करने की जरूरत है। खिलाड़ियों को चुनाव में तवज्जो देने पर सैलजा ने कहा कि पार्टी किसको कहां से टिकट देगी, इसका फैसला स्क्रीनिंग कमेटी करेगी।

दिग्गज अलग-अलग निकाल रहे पद यात्रा

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरियाणा मांगे हिसाब नाम से पदयात्रा निकाल रही है। इस पदयात्रा को पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग निकाल रहे हैं। जुलाई में हरियाणा मांगे हिसाब नाम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा में कुमारी सैलजा शामिल नहीं हुई थी। इसके बाद 27 जुलाई से सैलजा ने अलग से पदयात्रा निकाली थी। अब रणदीप सुरजेवाला पदयात्रा निकाल रहे हैं।

[ad_2]

Source link

हार्ट अटैक आने से ठीक पहले इस जगह शुरू होता है दर्द Health Updates

क्या आप भी पीठ दर्द से परेशान हैं? जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates