{“_id”:”682cabb31ff1e6b15809dddc”,”slug”:”wheel-of-a-canter-came-off-on-nh-collided-with-tempo-from-behind-driver-stuck-inside-2025-05-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”राहगीर बने मसीहा: NH पर चलते कैंटर का निकला पहिया, पीछे आ रहे टेंपों से टकराया; गाड़ी के अंदर फंसा चालक, Video”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: विकास कुमार
Updated Tue, 20 May 2025 09:53 PM IST
दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर एक कैंटर 32 माइल स्टोन से आगे निकला तो अचानक इसका पिछला टायर निकल गया। इसके कारण कैंटर अचानक सड़क बीचोंबीच रूक गया। इसी दौरान पीछे से आ रहा लोडिंग टेंपो का चालक वाहन के ब्रैक नहीं लगा सका और टेंपो कैंटर के पीछे जा टकराया।
गाड़ी में फंसा ड्राइवर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम एनएच-48 पर मंगलवार की दोपहर मानेसर से दिल्ली की ओर जा रहे कैंटर का पिछला टायर निकलने से वह हाईवे के बीचोंबीच रूक गया और इसमें पीछे से लोडिंग टेंपो टकरा गया। इससे टेंपो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त टेंपो में फंसे चालक को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया।
Trending Videos
[ad_2]
राहगीर बने मसीहा: NH पर चलते कैंटर का निकला पहिया, पीछे आ रहे टेंपों से टकराया; गाड़ी के अंदर फंसा चालक, Video