ख़बर सुनें
मुलाना। ठाकुरपुरा गांव में रास्ते के बीच घोड़ी बांधने को लेकर हुई कहासुनी में आरोपियों ने दंपती पर हमला बोल दिया। हमला करने वाले व पीड़ित एक परिवार के हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में अमरजीत निवासी ठाकुरपुरा ने बताया कि वह 28 जुलाई को शाम करीब साढे़ पांच बजे खेतों से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहा था। रास्ते में उसके भतीजे रोहतास की बंधी घोड़ी ने उसे लात मार दी। इस पर उसने घोड़ी को रास्ते में न बांधने को कहा।
उसके भतीजे के बेटे साहिल ने उसे उल्टा जवाब दिया। इसके बाद वह अपने बाड़े में चला गया। वहां उसकी पत्नी कांता देवी आ गई। इसके बाद बाड़े में रोहतास, साहिल, सुमन व शमशेर, सोनु, मोनु, ज्ञानवती, रजनी ,सीमा ने उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में अमरजीत को ज्यादा चोटें आई। जिसे उसके बेटे सुनील ने मुलाना सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। वहां से उसे सिविल अस्पताल अंबाला रेफर कर दिया गया।
मुलाना। ठाकुरपुरा गांव में रास्ते के बीच घोड़ी बांधने को लेकर हुई कहासुनी में आरोपियों ने दंपती पर हमला बोल दिया। हमला करने वाले व पीड़ित एक परिवार के हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में अमरजीत निवासी ठाकुरपुरा ने बताया कि वह 28 जुलाई को शाम करीब साढे़ पांच बजे खेतों से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहा था। रास्ते में उसके भतीजे रोहतास की बंधी घोड़ी ने उसे लात मार दी। इस पर उसने घोड़ी को रास्ते में न बांधने को कहा।
उसके भतीजे के बेटे साहिल ने उसे उल्टा जवाब दिया। इसके बाद वह अपने बाड़े में चला गया। वहां उसकी पत्नी कांता देवी आ गई। इसके बाद बाड़े में रोहतास, साहिल, सुमन व शमशेर, सोनु, मोनु, ज्ञानवती, रजनी ,सीमा ने उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में अमरजीत को ज्यादा चोटें आई। जिसे उसके बेटे सुनील ने मुलाना सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। वहां से उसे सिविल अस्पताल अंबाला रेफर कर दिया गया।
.