रास्ते की निशानदेही न होने से परेशान किसान ने 50 फुट की टंकी पर चढ़ा


ख़बर सुनें

खेत में जाने वाले रास्ते की निशानदेही न होने से पिछले तीन साल से परेशान चल रहे 42 वर्षीय किसान ने 50 फुट की पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर तहसीलदार अजीत सिंह और झांसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और किसान को समझाने का प्रयास किया। किसान रास्ते की निशानदेही की बात को लेकर अड़ा रहा, जिसके चलते प्रशासन की सांसे फूली रही। तहसीलदार अजीत सिंह के आश्वासन के बाद किसान नीचे उतरा।
झांसा थाना के गांव बडाम वासी किसान जुना राम (42) के अनुसार उसके खेत में जाने वाला रास्ता गांव की फिरनी से जाता है, जिसकी लंबाई करीब डेढ़ एकड़ की है। अवैध कब्जों के चलते रास्ते की चौड़ाई कम रह गई है, जिस कारण खेत में कृषि के साधन नहीं जा पर रहे थे। वह पिछले तीन साल से अपने खेतों में जाने वाले रास्ते की निशानदेही को लेकर तहसीलदार व अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रहा था, लेकिन निशानदेही का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। इससे वह परेशान चल रहा है।
इसी परेशानी के चलते जुना राम गांव में बनी 50 फुट की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और वहां से आत्महत्या करने का एलान कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाने का प्रयास किया। किसान अपने रास्ते की निशानदेही करने की मांग पर अड़ा रहा। अंत में तहसीलदार ने किसान को 15 जून को हर हालत में रास्ते की निशानदेही लेने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान पानी की टंकी से नीचे उतरा।
हालांकि की पुलिस ने देर सायं आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में किसान के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। झांसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ही किसान टंकी से नीचे उतरा। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद एएसआई नसीब सिंह की शिकायत पर किसान के खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

खेत में जाने वाले रास्ते की निशानदेही न होने से पिछले तीन साल से परेशान चल रहे 42 वर्षीय किसान ने 50 फुट की पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर तहसीलदार अजीत सिंह और झांसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और किसान को समझाने का प्रयास किया। किसान रास्ते की निशानदेही की बात को लेकर अड़ा रहा, जिसके चलते प्रशासन की सांसे फूली रही। तहसीलदार अजीत सिंह के आश्वासन के बाद किसान नीचे उतरा।

झांसा थाना के गांव बडाम वासी किसान जुना राम (42) के अनुसार उसके खेत में जाने वाला रास्ता गांव की फिरनी से जाता है, जिसकी लंबाई करीब डेढ़ एकड़ की है। अवैध कब्जों के चलते रास्ते की चौड़ाई कम रह गई है, जिस कारण खेत में कृषि के साधन नहीं जा पर रहे थे। वह पिछले तीन साल से अपने खेतों में जाने वाले रास्ते की निशानदेही को लेकर तहसीलदार व अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रहा था, लेकिन निशानदेही का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। इससे वह परेशान चल रहा है।

इसी परेशानी के चलते जुना राम गांव में बनी 50 फुट की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और वहां से आत्महत्या करने का एलान कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाने का प्रयास किया। किसान अपने रास्ते की निशानदेही करने की मांग पर अड़ा रहा। अंत में तहसीलदार ने किसान को 15 जून को हर हालत में रास्ते की निशानदेही लेने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान पानी की टंकी से नीचे उतरा।

हालांकि की पुलिस ने देर सायं आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में किसान के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। झांसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ही किसान टंकी से नीचे उतरा। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद एएसआई नसीब सिंह की शिकायत पर किसान के खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

.


What do you think?

पुरस्कार के लिए 16 जून तक आवेदन

प्री मानसून की दस्तक, कल से लगातार पांच दिन बारिश की संभावना