[ad_1]
– उपायुक्त ने कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को प्रत्येक जिलावासी तक पहुंचाने के लिए रविवार को कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उपायुक्त उत्तम सिंह ने यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया।
तिरंगा यात्रा में विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी और उनके कोच शामिल हुए। तिरंगा यात्रा कर्ण स्टेडियम से शुरू होकर आंबेडकर चौक से वापस कर्ण स्टेडियम तक निकाली गई। इससे पहले कर्ण स्टेडियम में उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की शान है। इसकी रक्षा के लिए लाखों वीरों ने कुर्बानी दी। तिरंगे की गरिमा को कायम रखने और भावी पीढ़ी को इसकी महत्ता से परिचित हों, इसी उद्देश्य से सरकार की ओर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम 11 से 14 अगस्त तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने घर की छत पर तिरंगा अवश्य लगाएं। मौके पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक, वॉलीबॉल कोच सुरेंद्र सिंह, स्विमिंग कोच कंवलजीत संधु व अश्विनी, फुटबॉल कोच अमित, बॉक्सिंग कोच सुरेंद्र, कैचिंग कोच संजीव, बॉस्केटबॉल कोच बरखा व राजेंद्र, क्रिकेट कोच दिनेश खोखर मौजूद रहे।

[ad_2]
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी शान : डीसी