रानदार परिणाम पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों संग मनाई खुशी


ख़बर सुनें

यमुनानगर। जिले के स्कूलों का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। वीरवार को भी विद्यार्थी परिणाम जानने और गुरुजनों का आशीर्वाद लेने स्कूल पहुंचे। यहां गुरुजनों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। यहां विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया। सभी ने मिलकर खुशी मनाई। वहीं विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा के लिए अध्यापकों से चर्चा की।
कलावड़ स्थित शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंचल सैनी ने 474 अंकों के साथ प्रथम, हरमंदीप कौर ने 472 अंकों के साथ द्वितीय व नैंसी सैनी ने 470 अंकों के साथ तृतीय स्थान पाया। इस दौरान 47 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए। बिजनेस स्ट्डीज में दो विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधक गुरुचरण सैनी ने बताया कि यह सभी उपलब्धियां अध्यापकों के अथक प्रयास व अभिभावकों के सहयोग से मिली है। विद्यार्थियों को प्रबंधक समिति सदस्यों ने बधाई दी।
राजकीय स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने पाई मेरिट
रादौर। राजकीय स्कूल अंटावा का 12वीं का परिणाम शानदार रहा। अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिला ने बताया कि स्कूल में 12वीं के आर्ट व विज्ञान संकाय में 77 विद्यार्थी थे। सभी विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें से 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं 52 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने 250 से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि अमन ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, चंचल ने 91 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल देवराज शर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान सुनील बठला, मनीष तंवर, पवन रोहिल्ला, मुल्तान, ब्रह्म प्रकाश, जितेंद्र, एबीआरसी संजय, राकेश, मिथुन, प्रवीन, राजेश, शलिंद्र, विकास, दीपक, लक्ष्मी देवी, सरला, रंजीत कौर, तरुण, चंद्रप्रकाश, रोहित आदि मौजूद रहे।
———-
अध्यापकों ने करवाया मुंह मीठा
रादौर। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर के चेयरमैन अनिल कांबोज, गीता देवी, प्रिंसिपल अशोक कुमार ने शानदार परिणाम पर सभी को बधाई दी। इस दौरान कॉमर्स से प्राची ने अकाउंट विषय में 100 में से 100 और तनीषा ने बिजनेस स्ट्डीज में 100 में 99 अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में प्रीति, आर्यन, सुहानी, वंशिका, अंजना व अनीशा ने मेरिट पाई। नॉन मेडिकल से सलोनी, दीपाक्षी, महक पुत्री कुलदीप, महक पुत्री हरीश ने मेरिट पाई। आर्ट से सुभाना, कानिश, कनक, रोहित व अंकिता ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

यमुनानगर। जिले के स्कूलों का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। वीरवार को भी विद्यार्थी परिणाम जानने और गुरुजनों का आशीर्वाद लेने स्कूल पहुंचे। यहां गुरुजनों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। यहां विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया। सभी ने मिलकर खुशी मनाई। वहीं विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा के लिए अध्यापकों से चर्चा की।

कलावड़ स्थित शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंचल सैनी ने 474 अंकों के साथ प्रथम, हरमंदीप कौर ने 472 अंकों के साथ द्वितीय व नैंसी सैनी ने 470 अंकों के साथ तृतीय स्थान पाया। इस दौरान 47 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए। बिजनेस स्ट्डीज में दो विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधक गुरुचरण सैनी ने बताया कि यह सभी उपलब्धियां अध्यापकों के अथक प्रयास व अभिभावकों के सहयोग से मिली है। विद्यार्थियों को प्रबंधक समिति सदस्यों ने बधाई दी।

राजकीय स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने पाई मेरिट

रादौर। राजकीय स्कूल अंटावा का 12वीं का परिणाम शानदार रहा। अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिला ने बताया कि स्कूल में 12वीं के आर्ट व विज्ञान संकाय में 77 विद्यार्थी थे। सभी विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें से 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं 52 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने 250 से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि अमन ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, चंचल ने 91 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल देवराज शर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान सुनील बठला, मनीष तंवर, पवन रोहिल्ला, मुल्तान, ब्रह्म प्रकाश, जितेंद्र, एबीआरसी संजय, राकेश, मिथुन, प्रवीन, राजेश, शलिंद्र, विकास, दीपक, लक्ष्मी देवी, सरला, रंजीत कौर, तरुण, चंद्रप्रकाश, रोहित आदि मौजूद रहे।

———-

अध्यापकों ने करवाया मुंह मीठा

रादौर। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर के चेयरमैन अनिल कांबोज, गीता देवी, प्रिंसिपल अशोक कुमार ने शानदार परिणाम पर सभी को बधाई दी। इस दौरान कॉमर्स से प्राची ने अकाउंट विषय में 100 में से 100 और तनीषा ने बिजनेस स्ट्डीज में 100 में 99 अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में प्रीति, आर्यन, सुहानी, वंशिका, अंजना व अनीशा ने मेरिट पाई। नॉन मेडिकल से सलोनी, दीपाक्षी, महक पुत्री कुलदीप, महक पुत्री हरीश ने मेरिट पाई। आर्ट से सुभाना, कानिश, कनक, रोहित व अंकिता ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

.


What do you think?

पुरुष बलशाली हो सकता है, लेकिन महिलाओं में आत्मशक्ति सबसे ज्यादा

निकाय चुनाव में दिग्गजों की साख दाव पर