in

रात 7:50 बजते ही गूंजने लगे सायरन शहर में छा गया ब्लैक, 13 हजार स्ट्रीट लाइटें रही बंद Latest Haryana News

रात 7:50 बजते ही गूंजने लगे सायरन शहर में छा गया ब्लैक, 13 हजार स्ट्रीट लाइटें रही बंद Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। ऑपरेशन अभ्यास के तहत एयर स्ट्राइक से बचने के लिए धर्मनगरी में रात्रि 7:50 बजते ही चाराें ओर सायरन गूंजने लगे, जिसके साथ ही ब्लैक आउट छा गया। अधिकतर शहर में यह ब्लैक आउट रहा, जिसे देखने के लिए लोगों में उत्साह भी दिखा। लोग सड़कों पर निकले तो छतों पर भी चढ़कर शहर का नजारा देखने लगे। हालांकि सेक्टर 17 में ब्लैक आउट का ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया, यहां न बिजली गुल हुई और न स्ट्रीट लाइटें ही बंद हुई। उधर ब्लैक आउट से पहले प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म और मुनादी के जरिए सूचना दी गई थी, ताकि इस ब्लैक आउट के लिए लोगों में किसी तरह का भय न रहे।

Trending Videos

प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि ऑपरेशन अभ्यास के ब्लैक आउट में शहर के हर गली, मोहल्ले में लाइट बंद रही। इतना ही नहीं थानेसर नगर परिषद कार्यालय में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर की सभी 13 हजार स्ट्रीट लाइट को बंद रखा गया। इस आप्रेशन अभ्यास ब्लैक आउट के दौरान सरकारी भवन,धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं, व्यापार संगठन के साथ-साथ तमाम नागरिकों ने देश हित के लिए प्रशासन का सहयोग किया। पुलिस की गाड़ियां भी सायरन व हूटर बजाती हुईं सड़कों पर घूमती रहीं।

ऑपरेशन अभ्यास ब्लैक आउट के दौरान प्रशासन की अपील पर जहां आपातकालीन सेवाएं जारी रखी गईं, वहीं सडक़ों पर चलने वाले वाहन भी निर्धारित समय अवधि के दौरान सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए और सभी ने अपने वाहनों की लाइटें बंद कर ली। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि ब्लैक आउट सफल रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व एनआईटी में हुआ ब्लैक आउट, छात्रावास में छात्रों का हंगामा

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व एनआईटी में सुरक्षा अभ्यास के तहत पूरी तरह ब्लैकआउट सात बजकर 50 मिनट से आठ बजे तक रहा। विश्वविद्यालय के सभी प्रवेश द्वार सात बजकर 45 मिनट से पहले ही बंद कर दिए गए, ताकि किसी भी बाहरी वाहन या व्यक्ति की आवाजाही रोकी जा सके। वाहनों को प्रवेश द्वार पर रोके रखा और बिजली पूरे परिसर में गुल रही।

छात्र ब्लैकआउट से पहले छात्रावास से बाहर निकल आए और परिसर में हंगामा करने लगे। नारेबाजी करते दिखाई दिए। स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मी भी अलर्ट मोड पर रहे। छात्रों से संयम बनाए रखने की अपील की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह एक नियोजित अभ्यास था और किसी वास्तविक खतरे की स्थिति नहीं थी।

[ad_2]
रात 7:50 बजते ही गूंजने लगे सायरन शहर में छा गया ब्लैक, 13 हजार स्ट्रीट लाइटें रही बंद

Sonipat News: खेलकूद प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई व भगत सिंह सदन ने मारी बाजी Latest Sonipat News

Sonipat News: खेलकूद प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई व भगत सिंह सदन ने मारी बाजी Latest Sonipat News

पानी की एक-एक बूंद बचाना हर नागरिक का नैतिक दायित्व : कंवलजीत Latest Haryana News

पानी की एक-एक बूंद बचाना हर नागरिक का नैतिक दायित्व : कंवलजीत Latest Haryana News