रात को कटों से परेशान ग्रामीणों ने अफसरों से मांगा सप्लाई का शैड्यूल


ख़बर सुनें

बापौली। रात्रिकालीन बिजली कटौती से आजिज जलालपुर प्रथम गांव के दर्जनों लोग रविवार को बिजली घर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि रात को उनके गांव की बिजली क्यों बंद कराई जाती है, जबकि अन्य गांवों में बिजली चलती है। इस पर मौके पर मौजूद बिजलीकर्मी ने कहा कि वे शेड्यूल के अनुसार बिजली चला रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे इसके विभागीय आदेश या शेड्यूल दिखाएं। बिजलीकर्मी ने शेड्यूल दिखाने से मना कर दिया। इस पर ग्रामीण बिफर गए। इसकी सूचना एसडीओ बापौली मोहित दहिया को दी गई। एसडीओ ने ग्रामीणों से बात की और शेड्यूल दिखाने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों पर सांठगांठ करते हुए बिजली को फैक्टरियों में बेचने का आरोप लगाया।
इस बारे में एक्सईएन समालखा से बात की गई तो उन्होंने पावर हाउस में मौजूद बिजलीकर्मी को शेड्यूल दिखाने को कहा। एक्सईएन के आदेश पर बिजलीकर्मी ने ग्रामीणों को शेड्यूूल दिखाया। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत लेकर वे जल्द पंचकूला में अधिकारियों और बिजली मंत्री से भी मिलेंगे। कुछ समय बाद विभाग के जेई राधाकृष्ण मौके पर पहुंचे और बताया कि वे विभाग के आदेशानुसार बिजली चला रहे हैं। अब तक उनका गांव जगमग योजना में नहीं आया है। इस मौके पर सचिन, विक्की, मनोज, पवन, दीपक, रविंद्र, अंकित, सुभाष, मोनू, जगदीश, राजेंद्र, सुशील आदि मौजूद रहे।
वर्जन
गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। ऊपर से आदेश के बाद ही 24 घंटे सप्लाई दी जाएगी। अब भी जो आदेश हैं, उनके अनुसार ही बिजली सप्लाई की जा रही है।
– मोहित दहिया, एसडीओ।

बापौली। रात्रिकालीन बिजली कटौती से आजिज जलालपुर प्रथम गांव के दर्जनों लोग रविवार को बिजली घर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि रात को उनके गांव की बिजली क्यों बंद कराई जाती है, जबकि अन्य गांवों में बिजली चलती है। इस पर मौके पर मौजूद बिजलीकर्मी ने कहा कि वे शेड्यूल के अनुसार बिजली चला रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे इसके विभागीय आदेश या शेड्यूल दिखाएं। बिजलीकर्मी ने शेड्यूल दिखाने से मना कर दिया। इस पर ग्रामीण बिफर गए। इसकी सूचना एसडीओ बापौली मोहित दहिया को दी गई। एसडीओ ने ग्रामीणों से बात की और शेड्यूल दिखाने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों पर सांठगांठ करते हुए बिजली को फैक्टरियों में बेचने का आरोप लगाया।

इस बारे में एक्सईएन समालखा से बात की गई तो उन्होंने पावर हाउस में मौजूद बिजलीकर्मी को शेड्यूल दिखाने को कहा। एक्सईएन के आदेश पर बिजलीकर्मी ने ग्रामीणों को शेड्यूूल दिखाया। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत लेकर वे जल्द पंचकूला में अधिकारियों और बिजली मंत्री से भी मिलेंगे। कुछ समय बाद विभाग के जेई राधाकृष्ण मौके पर पहुंचे और बताया कि वे विभाग के आदेशानुसार बिजली चला रहे हैं। अब तक उनका गांव जगमग योजना में नहीं आया है। इस मौके पर सचिन, विक्की, मनोज, पवन, दीपक, रविंद्र, अंकित, सुभाष, मोनू, जगदीश, राजेंद्र, सुशील आदि मौजूद रहे।

वर्जन

गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। ऊपर से आदेश के बाद ही 24 घंटे सप्लाई दी जाएगी। अब भी जो आदेश हैं, उनके अनुसार ही बिजली सप्लाई की जा रही है।

– मोहित दहिया, एसडीओ।

.


What do you think?

सिर में वार कर मोबाइल और नकदी छीनी

नकली माल बेचते दुकानदार काबू, 202 टी-शर्ट बरामद