सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के मस्कट से आए एक यात्री द्वारा मीट ग्राइंडर में छिपाकर लाया गया 346.300 ग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी शुद्धता 99.50 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त सोने की बाजार में कीमत करीब 18,05,955 रूपये है। अटल ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में विदेश से आए यात्री के दो सूटकेस से विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 6.49 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।
.