राजस्थान के भरतपुर जिले में सड़क हादसे में दो जनों की मौत


जयपुर, 20 जून (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में सोमवार को एक अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार सोमवार को यह हादसा जयपुर-आगरा राजमार्ग पर बंसी गांव के पास उस वक्त हुआ एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बाइक सवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे।

सेवर के थानाधिकारी अरुण चौधरी ने कहा कि दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शैलेश व रवि जाटव के रूप में हुई है और दोनों आपस में रिश्तेदार थे।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

.


What do you think?

जोधपुर में उपद्रव की घटना के पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि

पूनिया का गहलोत पर पलटवार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- चाहे तो बीजेपी दफ्तर में घुसा दें पुलिस; जानें मामला