राजनीति: राज्यसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस में घमासान, हरियाणा के सभी विधायक दिल्ली तलब


ख़बर सुनें

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बौखलाई पार्टी में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की रिपोर्ट से पहले चुनाव में उम्मीदवार रहे अजय माकन, वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला ने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है। सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट को लेकर पार्टी में बड़ा हंगामा हो सकता है, क्योंकि रिपोर्ट में आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा क्रास वोटिंग करने के साथ ही एक विधायक का वोट रद्द होने का उल्लेख किया गया है।

कांग्रेस पहले से ही मानकर चल रही थी कि कुलदीप बिश्नोई का वोट अजय माकन को नहीं मिलेगा, लेकिन एक और विधायक का वोट रद्द होगा यह नहीं सोचा था। पार्टी हाईकमान ने प्रभारी विवेक बंसल को सभी विधायकों का वोट देखने को लिए एजेंट अधिकृत किया था। बंसल ने पार्टी हाईकमान को न तो रिपोर्ट सौंपी और न ही किसी विधायक के नाम का खुलासा किया। मंथन इस बात चल रहा है कि प्रभारी के होते हुए अन्य नेताओं को रिपोर्ट क्यों सौंपनी पड़ी।

मालूम हो कि कांग्रेस में अभी तक वोट रदद करने वाले विधायक का नाम उजागर नहीं हुआ है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे भरोसे के साथ मैदान में उतरी थी, लेकिन खेल खराब हो गया और जीत निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की झोली में चली गई।

आलाकमान से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक इस बात से बौखलाए हैं कि हार कैसे हो गई। नाम उजागर होने के बाद इस हार पर तकरार होनी अभी बाकी है। हुड्डा अपनी पिछली प्रेस कांफ्रेंस में यह बात साफ कर चुके हैं कि उनके साथ रायपुर गए सभी विधायक पाक-साफ हैं।

रद्द वोट पर होगा मंथन
ताजा घटनाक्रम यह है कि हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। बंसल के कार्यालय से सभी कांग्रेस विधायकों को फोन गया है कि बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में हाजिर हों। कांग्रेस की रदद हुई वोट पर बैठक में मंथन होगा। मंथन में गरमा-गरमी तय है, क्योंकि यह मामला इतना ज्यादा उलझ गया है कि कांग्रेस प्रभारी को भी जवाब देते नहीं बन रहा है।

विस्तार

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बौखलाई पार्टी में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की रिपोर्ट से पहले चुनाव में उम्मीदवार रहे अजय माकन, वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला ने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है। सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट को लेकर पार्टी में बड़ा हंगामा हो सकता है, क्योंकि रिपोर्ट में आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा क्रास वोटिंग करने के साथ ही एक विधायक का वोट रद्द होने का उल्लेख किया गया है।

कांग्रेस पहले से ही मानकर चल रही थी कि कुलदीप बिश्नोई का वोट अजय माकन को नहीं मिलेगा, लेकिन एक और विधायक का वोट रद्द होगा यह नहीं सोचा था। पार्टी हाईकमान ने प्रभारी विवेक बंसल को सभी विधायकों का वोट देखने को लिए एजेंट अधिकृत किया था। बंसल ने पार्टी हाईकमान को न तो रिपोर्ट सौंपी और न ही किसी विधायक के नाम का खुलासा किया। मंथन इस बात चल रहा है कि प्रभारी के होते हुए अन्य नेताओं को रिपोर्ट क्यों सौंपनी पड़ी।

मालूम हो कि कांग्रेस में अभी तक वोट रदद करने वाले विधायक का नाम उजागर नहीं हुआ है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे भरोसे के साथ मैदान में उतरी थी, लेकिन खेल खराब हो गया और जीत निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की झोली में चली गई।

आलाकमान से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक इस बात से बौखलाए हैं कि हार कैसे हो गई। नाम उजागर होने के बाद इस हार पर तकरार होनी अभी बाकी है। हुड्डा अपनी पिछली प्रेस कांफ्रेंस में यह बात साफ कर चुके हैं कि उनके साथ रायपुर गए सभी विधायक पाक-साफ हैं।

रद्द वोट पर होगा मंथन

ताजा घटनाक्रम यह है कि हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। बंसल के कार्यालय से सभी कांग्रेस विधायकों को फोन गया है कि बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में हाजिर हों। कांग्रेस की रदद हुई वोट पर बैठक में मंथन होगा। मंथन में गरमा-गरमी तय है, क्योंकि यह मामला इतना ज्यादा उलझ गया है कि कांग्रेस प्रभारी को भी जवाब देते नहीं बन रहा है।

.


What do you think?

पंचगव्य औषधियों पर होगा रिसर्च, दो संस्थाओं के साथ हुआ एमओयू

नार्वे में पूरी तरह से डिवाइस की तकनीक से रूबरू टीम