[ad_1]
भारत की राजधानी दिल्ली में सड़कों पर जाम को देखते हुए क्षेत्र में हवाई टैक्सी चलाये जाने की मांग की गई है। लोकसभा सत्र के दौरान ये मांग दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने उठाई है। आपको बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 पर चर्चा हो रही थी। इसी क्रम में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में हवाई टैक्सी चलाये जाने की मांग की। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस मामले में और क्या कुछ कहा है।
आगे सभी इसका इस्तेमाल करेंगे- सांसद
लोकसभा में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर वाहनों के भारी दबाव के कारण जाम की समस्या के परिप्रेक्ष्य में हवाई टैक्सी चलाने की योजना पर विचार करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि शुरू में यह भले ही एक वर्ग के लिए ही उपयोगी हो सकता है, लेकिन बाद में सभी इसका इस्तेमाल करेंगे।
यात्रियों से खराब व्यवहार मुद्दा उठा
सदन में बोलते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारत में अब भी कई शहर ऐसे हैं जो व्यवसाय के केंद्र हैं, लेकिन वहां हवाई संपर्क नहीं है। खंडेलवाल ने ऐसे शहरों में हवाई संपर्क सेवा शुरू करने की मांग की है। खंडेलवाल ने इसके अलावा एयरलाइन कंपनियों द्वारा यात्रियों के साथ खराब व्यवहार किये जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में जरूरी कदम उठाये।
पीएम मोदी के आने के बाद विमानन क्षेत्र में सुधार- खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सदन में कहा कि 1934 से लेकर साल 2013 तक भारत में विमानन क्षेत्र की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद यह क्षेत्र अलग आयाम पर चला गया है। खंडेलवाल ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती और पारिस्थितिकी के अनुकूल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और अन्य कई सुधारों के लिए आधुनिक एवं प्रभावी नियामक प्रारूप लाया जाना जरूरी था। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी ने दी बधाई, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर कही ये बात
India Hockey: हॉकी टीम के इन खिलाड़ियों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये, CM भगवंत मान का ऐलान
[ad_2]
राजधानी दिल्ली में हवा में चलेगी टैक्सी? लोकसभा सांसद ने उठाई मांग