राजकीय कॉलेज में 5 पीजी और 2 यूजी कोर्स होंगे शुरू


ख़बर सुनें

हिसार। राजगढ़ रोड स्थित राजकीय कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशी की खबर है। सत्र 2022-23 में महाविद्यालय में 7 नए कोर्स शुरू होंगे। इनमें 2 यूजी कोर्स व 5 पीजी कोर्स शामिल हैं। राजकीय महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय को ये सात नए कोर्स इसी सत्र से शुरू करने की डिमांड भेजी गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने भी ये नए कोर्स को अनुमति मिलने की उम्मीद जताई है।
राजकीय महाविद्यालय की ओर से एमए संस्कृत व बीएससी बायो मेडिकल की सीटें बढ़ाने की भी डिमांड भेजी है। फिलहाल एमए संस्कृत की 35 सीटे हैं, जिनको 60 करने की मांग की है। वहीं बीएससी बायोमेडिकल की 40 सीट बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि एडमिशन के लिए राजकीय महाविद्यालय हिसार विद्यार्थियों की पहली पंसद रहता है। प्रथम वर्ष में करीब 2 हजार सीटें हैं। यूजी व पीजी कॉर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए हर साल करीब 20 हजार विद्यार्थियों के आवदेन आते हैं। सेशन 2021-22 में 23878 आवेदन जमा हुए थे। अगर ये सात नए कोर्स शुरू होते हैं तो करीब 300 विद्यार्थियों के फायदा होगा।
ये नए कोर्स की शुरू करने की भेजी डिमांड
विषय सीट
बीएससी ऑनर्स जूलोजी 60
– बीए ऑनर्स संस्कृत 60
– एमएससी साइकोलॉजी 60
– एमएससी बोटनी 50
एमए डिफेंस स्टडी 30
– एमएससी कम्प्यूटर साइंस एक यूनिट
– पीजी डिप्लोमा इन जीआईएस
फिलहाल ये करवाए जाते हैं यूजी कोर्स
बीए, बीएससी नान मेडिकल, बीकॉम, बीएससी मेडिकल, बीएससी आनर्स मेथ, बीए जियोग्राफी, बीकॉम आनर्स, बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए ऑनर्स ईकॉनोमिक्स।
कॉलेज की ओर से उच्चतर शिक्षा निदेशालय के सात नए कोर्स शुरू करने की डिमांड भेजी हुई है। अगर ये सात नए कोर्स शुरू करने की अप्रूवल मिल जाती है तो यह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। – प्रो. सरोज बिश्नोई, कार्यकारी प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय हिसार

हिसार। राजगढ़ रोड स्थित राजकीय कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशी की खबर है। सत्र 2022-23 में महाविद्यालय में 7 नए कोर्स शुरू होंगे। इनमें 2 यूजी कोर्स व 5 पीजी कोर्स शामिल हैं। राजकीय महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय को ये सात नए कोर्स इसी सत्र से शुरू करने की डिमांड भेजी गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने भी ये नए कोर्स को अनुमति मिलने की उम्मीद जताई है।

राजकीय महाविद्यालय की ओर से एमए संस्कृत व बीएससी बायो मेडिकल की सीटें बढ़ाने की भी डिमांड भेजी है। फिलहाल एमए संस्कृत की 35 सीटे हैं, जिनको 60 करने की मांग की है। वहीं बीएससी बायोमेडिकल की 40 सीट बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि एडमिशन के लिए राजकीय महाविद्यालय हिसार विद्यार्थियों की पहली पंसद रहता है। प्रथम वर्ष में करीब 2 हजार सीटें हैं। यूजी व पीजी कॉर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए हर साल करीब 20 हजार विद्यार्थियों के आवदेन आते हैं। सेशन 2021-22 में 23878 आवेदन जमा हुए थे। अगर ये सात नए कोर्स शुरू होते हैं तो करीब 300 विद्यार्थियों के फायदा होगा।

ये नए कोर्स की शुरू करने की भेजी डिमांड

विषय सीट

बीएससी ऑनर्स जूलोजी 60

– बीए ऑनर्स संस्कृत 60

– एमएससी साइकोलॉजी 60

– एमएससी बोटनी 50

एमए डिफेंस स्टडी 30

– एमएससी कम्प्यूटर साइंस एक यूनिट

– पीजी डिप्लोमा इन जीआईएस

फिलहाल ये करवाए जाते हैं यूजी कोर्स

बीए, बीएससी नान मेडिकल, बीकॉम, बीएससी मेडिकल, बीएससी आनर्स मेथ, बीए जियोग्राफी, बीकॉम आनर्स, बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए ऑनर्स ईकॉनोमिक्स।

कॉलेज की ओर से उच्चतर शिक्षा निदेशालय के सात नए कोर्स शुरू करने की डिमांड भेजी हुई है। अगर ये सात नए कोर्स शुरू करने की अप्रूवल मिल जाती है तो यह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। – प्रो. सरोज बिश्नोई, कार्यकारी प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय हिसार

.


What do you think?

Yamunanagar Municipal Election Results: साढौरा में भाजपा प्रत्याशी शालिनी शर्मा जीतीं, सात वार्ड निर्दलीयों के खाते में

गाड़ियों में फास्टैग कार्ड लगाने को लेकर झगड़े में चलाई गोली