in

रफ्तार का कहरः 1 बहन की मौत, दूसरी घायल, स्कूटी के हुए 3 टुकड़े Latest Haryana News

#

[ad_1]

परवेज खान

#

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में अंबाला-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने  स्कूटी स्वार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. हादसा इतना भयानक था कि 100 मीटर आगे जाकर कार भी बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई. कार सवार दो लोगों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस हादसे की चांज कर रही है.

दरअसल, यमुनानगर में अंबाला-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हरनौल गांव के मोड़ के पास कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटी के तीन टुकड़े होकर बिखर गई. तेज रफ्तार कर करीब 100 मी आगे जाकर बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई. हादसे में स्कूटी  चालक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है और कार सवार दो लोगों को भी चोट लगी है. तीनों घायलों को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉलेज गई थी रेनू, रास्ते में हादसा

स्कूटी सवार लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी का नाम रेनू था. उसकी उम्र करीब 24 साल है, वह दाखिला कराने के लिए हरनौल के एक कॉलेज आई थी. जैसे ही वह घर की तरफ लौट रही थी तो पीछे से कार ने  उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 को दी और इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी और इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. लड़की का परिवार यमुनानगर रेलवे वर्कशॉप के एक क्वार्टर में रहता है. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है. पुलिस हादसे की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिसकर्मी  दलजीत ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Yamunanagar crime news

[ad_2]

Source link

Ambala News: अस्पताल का पार्क बदहाल, हर जगह पानी और टूटे झूले Latest Ambala News

Morning Digest | Plane crashes in Brazil killing all 61 aboard; Indian wrestler Aman Sehrawat wins bronze at Paris Olympics, and more Today World News

Morning Digest | Plane crashes in Brazil killing all 61 aboard; Indian wrestler Aman Sehrawat wins bronze at Paris Olympics, and more Today World News