in

रणवीर ने किया था कृतिका को Kiss, देख फैंस अरमान से बोले- ‘अब नहीं मारोगे? Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होने के बाद अगर कोई प्रतिभागी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, तो वो हैं कृतिका मलिक. बता दें कि कृतिका मलिक शो की टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थीं. वह फिनाले की रात में सबसे पहले एलिमिनेट हुई थीं. अब इस शो के खत्म होने के उनका एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें अनिल कपूर कृतिका के शो से बाहर होने की घोषणा हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में, अनिल कपूर के कृतिका के एलिमिनेशन की घोषणा के बाद वह सोफे से उठती हुई दिखाई देती हैं. वह अपने साथी कंटेस्टेंट रणवीर शौरी को शुभकामनाएं देती हैं. वह उन्हें अलविदा कहते हैं. वह कहती हैं, ‘ऑल द बेस्ट, रणवीर’. वीडियो में आगे रणवीर कृतिका को गले भी लगाते हैं और उनके गालों पर किस भी करते हैं. वायरल क्लिप में फिर कृतिका के पति कंटेस्टेंट अरमान मलिक का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.वीडियो में वह थोड़े गुस्से में दिखाई देते है.



[ad_2]
रणवीर ने किया था कृतिका को Kiss, देख फैंस अरमान से बोले- ‘अब नहीं मारोगे?

हमें कांग्रेस की झूठी बातों को साबित नहीं होने देना.. CM सैनी ने किससे ऐसा कहा Latest Haryana News

करण मेहरा को सता रही ऑनस्क्रीन पत्नी की चिंता, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को.. Latest Entertainment News