रंगोई में नहीं हुई पानी निकासी, टैंकर व जनरेटर गड्ढे में गिरे, कनेक्शन कटा


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। शहर से बारिश के पानी की निकासी को लेकर चिल्ली झील में आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया प्रोजेक्ट मंगलवार सुबह प्री मानसून की पहली बारिश में ही फेल हो गया और निर्माण विवादों में आ गया है। चिल्ली झील में बनाए गए डिस्पोजल टैंक के पास करीब 10 फुट गहरा गड्ढा होने से उसमें जनरेटर और पानी का टैंकर गिर गए। यही नहीं बनाए गए कमरे के नीचे से भी मिट्टी खिसक गई है, जिससे वह कभी भी गिर सकता है। कंट्रोल रूम के पास मिट्टी खिसकने से डिस्पोजल टैंक की मोटरों का बिजली कनेक्शन भी कट गया है। इसमें चलते डिस्पोजल टैंक बंद हो गया है। सिंचाई विभाग द्वारा यहां पर खोदाई का काम चल रहा है।
डिस्पोजल टैंक से रंगोई नाले में पानी निकासी न होने से जवाहर चौक से चिल्ली क्षेत्र को जा रही गली में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। यहां तक कि जवाहर चौक क्षेत्र में भी जलभराव हो गया है।
आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है प्रोजेक्ट
शहर के धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक, जवाहर चौक, भीमां बस्ती, पुरानी तहसील चौक क्षेत्र, डीएसपी रोड के बारिश पानी निकासी के लिए चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक बनाया गया है जो कि अभी हाल ही में तैयार हुआ है। यहां से रंगोई नाले में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डाली गई है। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन पहली बार में ही ये प्रोजेक्ट फेल हो गया है। लोगों का कहना है कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इसके चलते नाला भी टूट गया। यहां तक कि जो कमरा बनाया गया है उसके नीचे की मिट्टी खिसक गई है। कमरे की नींव को ही मजबूत नहीं बनाया गया है।
कन्या स्कूल का डिस्पोजल टैंक हुआ शुरू, तीन घंटे में निकला पानी
जनस्वास्थ्य विभाग ने कन्या स्कूल में बनाए गए डिस्पोजल टैंक को मंगलवार को शुरू कर दिया। धर्मशाला रोड और तुलसीदास चौक का पानी डिस्पोजल टैंक में पहुंचा और यहां से मोटर के जरिये पानी को चिल्ली झील में बनाए गए डिस्पोजल टैंक में छोड़ा गया। लेकिन चिल्ली झील के डिस्पोजल टैंक से रंगोई नाले में पानी निकासी न होने से ओवरफ्लो हो गया। हालांकि धर्मशाला रोड और तुलसीदास चौक से पानी करीब तीन घंटे में निकल गया है। फिलहाल ये तभी कामयाब हो पाएगा जब चिल्ली झील में बने डिस्पोजल टैंक से पानी निकासी होगी।
डिस्पोजल टैंक के लिए मंगवाई गई बड़ी मोटरें : एसडीओ
चिल्ली झील में सिंचाई विभाग का खोदाई का काम चल रहा है, इसके चलते गड्डा हो गया और उसमें उन्हीं विभाग का जनरेटर और टैंकर गिरा है। डिस्पोजल टैंक के लिए बड़ी मोटर मंगवाई गई है, जो कि जल्द आ जाएगी। फिलहाल डिस्पोजल टैंक से रंगोई नाले में पानी निकासी का प्रयास किया जा रहा है। कन्या स्कूल के डिस्पोजल टैंक को भी शुरू कर दिया गया है। अब यहां जलभराव की समस्या नहीं रहेगी।
– दीपक कुमार, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास नीचे गड्डा होने से गिरने की कगार पर कंट्रोल र

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास नीचे गड्डा होने से गिरने की कगार पर कंट्रोल र– फोटो : Fatehabad

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास गड्डा होने से उसमें गिरा पानी का टेंकर

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास गड्डा होने से उसमें गिरा पानी का टेंकर– फोटो : Fatehabad

फतेहाबाद। शहर से बारिश के पानी की निकासी को लेकर चिल्ली झील में आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया प्रोजेक्ट मंगलवार सुबह प्री मानसून की पहली बारिश में ही फेल हो गया और निर्माण विवादों में आ गया है। चिल्ली झील में बनाए गए डिस्पोजल टैंक के पास करीब 10 फुट गहरा गड्ढा होने से उसमें जनरेटर और पानी का टैंकर गिर गए। यही नहीं बनाए गए कमरे के नीचे से भी मिट्टी खिसक गई है, जिससे वह कभी भी गिर सकता है। कंट्रोल रूम के पास मिट्टी खिसकने से डिस्पोजल टैंक की मोटरों का बिजली कनेक्शन भी कट गया है। इसमें चलते डिस्पोजल टैंक बंद हो गया है। सिंचाई विभाग द्वारा यहां पर खोदाई का काम चल रहा है।

डिस्पोजल टैंक से रंगोई नाले में पानी निकासी न होने से जवाहर चौक से चिल्ली क्षेत्र को जा रही गली में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। यहां तक कि जवाहर चौक क्षेत्र में भी जलभराव हो गया है।

आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है प्रोजेक्ट

शहर के धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक, जवाहर चौक, भीमां बस्ती, पुरानी तहसील चौक क्षेत्र, डीएसपी रोड के बारिश पानी निकासी के लिए चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक बनाया गया है जो कि अभी हाल ही में तैयार हुआ है। यहां से रंगोई नाले में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डाली गई है। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन पहली बार में ही ये प्रोजेक्ट फेल हो गया है। लोगों का कहना है कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इसके चलते नाला भी टूट गया। यहां तक कि जो कमरा बनाया गया है उसके नीचे की मिट्टी खिसक गई है। कमरे की नींव को ही मजबूत नहीं बनाया गया है।

कन्या स्कूल का डिस्पोजल टैंक हुआ शुरू, तीन घंटे में निकला पानी

जनस्वास्थ्य विभाग ने कन्या स्कूल में बनाए गए डिस्पोजल टैंक को मंगलवार को शुरू कर दिया। धर्मशाला रोड और तुलसीदास चौक का पानी डिस्पोजल टैंक में पहुंचा और यहां से मोटर के जरिये पानी को चिल्ली झील में बनाए गए डिस्पोजल टैंक में छोड़ा गया। लेकिन चिल्ली झील के डिस्पोजल टैंक से रंगोई नाले में पानी निकासी न होने से ओवरफ्लो हो गया। हालांकि धर्मशाला रोड और तुलसीदास चौक से पानी करीब तीन घंटे में निकल गया है। फिलहाल ये तभी कामयाब हो पाएगा जब चिल्ली झील में बने डिस्पोजल टैंक से पानी निकासी होगी।

डिस्पोजल टैंक के लिए मंगवाई गई बड़ी मोटरें : एसडीओ

चिल्ली झील में सिंचाई विभाग का खोदाई का काम चल रहा है, इसके चलते गड्डा हो गया और उसमें उन्हीं विभाग का जनरेटर और टैंकर गिरा है। डिस्पोजल टैंक के लिए बड़ी मोटर मंगवाई गई है, जो कि जल्द आ जाएगी। फिलहाल डिस्पोजल टैंक से रंगोई नाले में पानी निकासी का प्रयास किया जा रहा है। कन्या स्कूल के डिस्पोजल टैंक को भी शुरू कर दिया गया है। अब यहां जलभराव की समस्या नहीं रहेगी।

– दीपक कुमार, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास नीचे गड्डा होने से गिरने की कगार पर कंट्रोल र

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास नीचे गड्डा होने से गिरने की कगार पर कंट्रोल र– फोटो : Fatehabad

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास गड्डा होने से उसमें गिरा पानी का टेंकर

फतेहाबाद के चिल्ली क्षेत्र में डिस्पोजल टैंक के पास गड्डा होने से उसमें गिरा पानी का टेंकर– फोटो : Fatehabad

.


What do you think?

हिसार: पुलिस पर तीन युवकों को 5 दिन तक हिरासत में रख मारपीट और 10 लाख रुपये मांगने का आरोप

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बूंदाबांदी के बीच हजारों नागरिकों ने एक साथ किया योगाभ्यास