
जिलास्तरीय समारोह में योग करते सांसद रमेश कौशिक, उपायुक्त ललित सिवाच व अन्य अधिकारी। संवाद
– फोटो : Sonipat
ख़बर सुनें
सोनीपत। पुलिस लाइन में जिला स्तर पर 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सांसद रमेश कौशिक ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की पद्घति है, जो हमारी प्राचीन धरोहर है। योग को अपनाकर हम बेहतरीन जीवन यापन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। यह हिंदुस्तान की विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ने के संकेत हैं।
सांसद ने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे योग को अपनायें। योग का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। आधुनिकता के इस दौर में लोग योग के सहारे तन-मन को स्वस्थ रख सकते हैं। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच ने की। उन्होंने कहा कि योग बेहतरीन विद्या है, जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। समारोह में बच्चों, महिलाओं-पुरुषों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साह के साथ योग किया। अनुशासनबद्घता के साथ सबने पतंजलि व राजकीय स्कूलों के योग शिक्षकों के निर्देशन में योग किया। समारोह में एसडी स्कूल मिमारपुर के छात्र-छात्राओं ने दमदार योग प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन योग प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरीं। नन्हे विद्यार्थियों ने शानदार पिरामिड भी प्रदर्शित किये। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक व योग शिक्षक की तरफ से योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
योग क्रियाओं से प्रारंभ होकर शांतिपाठ के साथ संपन्न हुआ समारोह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में योग नियमों का पालन किया गया। जिसकी जिम्मेदारी राकेश दत्त ने संभाली। उन्होंने प्रार्थना करवाने के बाद योग क्रियाओं से योगाभ्यास की शुरुआत करवाई। योग क्रियाओं के उपरांत ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, उतानमांडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शतमासन, सेतुबंधासन, उतानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन, श्वासन का अभ्यास करवाया। इसके पश्चात प्राणायाम करवाते हुए कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी व ध्यान तथा संकल्प करवाते हुए शांतिपाठ के साथ समापन करवाया।
सांसद को पौधो भेंट कर किया सम्मानित
उपायुक्त ललित सिवाच ने मुख्यातिथि सांसद रमेश कौशिक को तुलसी का पौधा भेंट किया। सांसद ने सभी अधिकारियों व योग शिक्षकों तथा सहयोगियों को सम्मानित किया। इनमें उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, नगराधीश डॉ. अनमोल, डीईओ कौशल्या आर्य, आयुष विभाग के अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, डीईईओ बिजेंद्र नरवाल, सीएमओ डॉ. जयकिशोर, डीएसओ शर्मिला राठी, योग शिक्षक गोविंद, राकेश दत्त, मोहित, पिंकी, दयानंद दहिया, संगीता देवी, नरेंद्र कुमार, नरेश और मंच संचालक डॉ. सुभाष सिसोदिया शामिल रहे।
—
योग के सहारे स्वस्थ व शुद्ध रखा जा सकता है तन-मन व दिमाग : एसडीएम
गन्नौर। नई अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम सुरेंद्र दून ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया गया। योगाचार्यों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विभिन्न योेगासन व प्राणायम करवाए। इस मौके पर सिविल जज पुनीत लिंबा, बीडीपीओ अंकिता वर्मा, डीएसपी सतीश गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह, एसएमओ डॉ. टीना आनंद, एएमओ डॉ. पूनम, एचएमओ डॉ. पुनीत गांधी, एएमओ डॉ. ज्योति, एसईपीओ जयभगवान मौजूद रहे।
—
शारीरिक ही नहीं, मानसिक प्रबलता भी बढ़ाता है योग : एसडीएम
खरखौदा। योग शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक प्रबलता को बढ़ाता है। योग करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह बात कन्या महाविद्यालय में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची एसडीएम शिखा ने कही। उन्होंने दीप जलाकर योग दिवस का शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के लोटस पुस्तकालय, झिंझौली साधना स्थली के साथ ही ग्रामीण स्तर पर व शिक्षण संस्थानों में योग दिवस मनाया। इस दौरान गुलशन ठेकेदार, डॉ. सुशील, डॉ. सतीश, सुनील खोखर, बीईओ सतीश कुमार, प्राचार्य किरण सरोहा, प्राचार्य रवींद्र, प्राचार्य निलम दहिया, मास्टर राजेश सैनी, विजय दहिया, प्रोमिला, दर्शना व पौरुष आर्य मौजूद रहे।
—
गोहाना में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गोहाना। शहीद मदनलाल ढींगरा के स्टेडियम में खंडस्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि बीडीपीओ मनोज कौशल रहे। उन्होंने नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता बीईओ आनंद शर्मा ने की। संयोजन नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश और पतंजलि योग समिति से पंकज जैन का रहा। मंच संचालन डॉ. रमेश नागवान व डॉ. सुरेश दुग्गल ने संयुक्त रूप से किया। योग प्रशिक्षक डॉ. सुरेश सैनी, ज्योति मक्कड़ व रविता सहराया की टीम ने विभिन्न विभागों विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर के लोगों को योग करवाया।
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उच्चतर शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरन पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति में योग एक पूर्ण विषय के रूप में सम्मिलित है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुदेश ने की। विश्वविद्यालय में 15 दिन से चल रहे योग शिविर का समापन हुआ। शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने पर पायल पहले, कंचन दूसरे और शिवानी तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. नीलम मलिक, प्रो. इप्शिता बंसल, तहसीलदार गोहाना अजय कुमार, प्रो. महेश दाधीच मौजूद रहे।
सोनीपत। पुलिस लाइन में जिला स्तर पर 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सांसद रमेश कौशिक ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की पद्घति है, जो हमारी प्राचीन धरोहर है। योग को अपनाकर हम बेहतरीन जीवन यापन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। यह हिंदुस्तान की विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ने के संकेत हैं।
सांसद ने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे योग को अपनायें। योग का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। आधुनिकता के इस दौर में लोग योग के सहारे तन-मन को स्वस्थ रख सकते हैं। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच ने की। उन्होंने कहा कि योग बेहतरीन विद्या है, जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। समारोह में बच्चों, महिलाओं-पुरुषों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साह के साथ योग किया। अनुशासनबद्घता के साथ सबने पतंजलि व राजकीय स्कूलों के योग शिक्षकों के निर्देशन में योग किया। समारोह में एसडी स्कूल मिमारपुर के छात्र-छात्राओं ने दमदार योग प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन योग प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरीं। नन्हे विद्यार्थियों ने शानदार पिरामिड भी प्रदर्शित किये। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक व योग शिक्षक की तरफ से योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
योग क्रियाओं से प्रारंभ होकर शांतिपाठ के साथ संपन्न हुआ समारोह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में योग नियमों का पालन किया गया। जिसकी जिम्मेदारी राकेश दत्त ने संभाली। उन्होंने प्रार्थना करवाने के बाद योग क्रियाओं से योगाभ्यास की शुरुआत करवाई। योग क्रियाओं के उपरांत ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, उतानमांडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शतमासन, सेतुबंधासन, उतानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन, श्वासन का अभ्यास करवाया। इसके पश्चात प्राणायाम करवाते हुए कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी व ध्यान तथा संकल्प करवाते हुए शांतिपाठ के साथ समापन करवाया।
सांसद को पौधो भेंट कर किया सम्मानित
उपायुक्त ललित सिवाच ने मुख्यातिथि सांसद रमेश कौशिक को तुलसी का पौधा भेंट किया। सांसद ने सभी अधिकारियों व योग शिक्षकों तथा सहयोगियों को सम्मानित किया। इनमें उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, नगराधीश डॉ. अनमोल, डीईओ कौशल्या आर्य, आयुष विभाग के अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, डीईईओ बिजेंद्र नरवाल, सीएमओ डॉ. जयकिशोर, डीएसओ शर्मिला राठी, योग शिक्षक गोविंद, राकेश दत्त, मोहित, पिंकी, दयानंद दहिया, संगीता देवी, नरेंद्र कुमार, नरेश और मंच संचालक डॉ. सुभाष सिसोदिया शामिल रहे।
—
योग के सहारे स्वस्थ व शुद्ध रखा जा सकता है तन-मन व दिमाग : एसडीएम
गन्नौर। नई अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम सुरेंद्र दून ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया गया। योगाचार्यों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विभिन्न योेगासन व प्राणायम करवाए। इस मौके पर सिविल जज पुनीत लिंबा, बीडीपीओ अंकिता वर्मा, डीएसपी सतीश गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह, एसएमओ डॉ. टीना आनंद, एएमओ डॉ. पूनम, एचएमओ डॉ. पुनीत गांधी, एएमओ डॉ. ज्योति, एसईपीओ जयभगवान मौजूद रहे।
—
शारीरिक ही नहीं, मानसिक प्रबलता भी बढ़ाता है योग : एसडीएम
खरखौदा। योग शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक प्रबलता को बढ़ाता है। योग करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह बात कन्या महाविद्यालय में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची एसडीएम शिखा ने कही। उन्होंने दीप जलाकर योग दिवस का शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के लोटस पुस्तकालय, झिंझौली साधना स्थली के साथ ही ग्रामीण स्तर पर व शिक्षण संस्थानों में योग दिवस मनाया। इस दौरान गुलशन ठेकेदार, डॉ. सुशील, डॉ. सतीश, सुनील खोखर, बीईओ सतीश कुमार, प्राचार्य किरण सरोहा, प्राचार्य रवींद्र, प्राचार्य निलम दहिया, मास्टर राजेश सैनी, विजय दहिया, प्रोमिला, दर्शना व पौरुष आर्य मौजूद रहे।
—
गोहाना में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गोहाना। शहीद मदनलाल ढींगरा के स्टेडियम में खंडस्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि बीडीपीओ मनोज कौशल रहे। उन्होंने नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता बीईओ आनंद शर्मा ने की। संयोजन नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश और पतंजलि योग समिति से पंकज जैन का रहा। मंच संचालन डॉ. रमेश नागवान व डॉ. सुरेश दुग्गल ने संयुक्त रूप से किया। योग प्रशिक्षक डॉ. सुरेश सैनी, ज्योति मक्कड़ व रविता सहराया की टीम ने विभिन्न विभागों विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर के लोगों को योग करवाया।
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उच्चतर शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरन पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति में योग एक पूर्ण विषय के रूप में सम्मिलित है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुदेश ने की। विश्वविद्यालय में 15 दिन से चल रहे योग शिविर का समापन हुआ। शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने पर पायल पहले, कंचन दूसरे और शिवानी तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. नीलम मलिक, प्रो. इप्शिता बंसल, तहसीलदार गोहाना अजय कुमार, प्रो. महेश दाधीच मौजूद रहे।
.