योग से निरोग रहने का संदेश लेकर छावनी के बाजारों से निकली मैराथन


Compensation amount not received in case of land acquisition in Tundla, Minister Vij gave instructions to DRO...

ख़बर सुनें

अंबाला। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 21 जून को आयोजित होने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सोमवार को वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी से योग मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को नगराधीश मुकुंद ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
योग मैराथन स्टेडियम से शुरू होकर विजय रत्न चौक, राय मार्केट होते हुए जनता स्वीट्स चौक, लॉर्ड महावीर जैन स्कूल से होते हुए वापस स्टेडियम में सम्पन्न हुई। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों सहित आम नागरिकों ने भाग लेते हुए सभी को योग की महत्ता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने योग से संबंधित पट्टिकाओं ‘योग है अनिवार्य-इसके बिना सब है बेकार’ और ‘योग लाएगा स्वास्थ्य का राज, इसे अपनाने से स्वस्थ बनेगा समाज और योग डालता है शरीर में नये प्राण-इसे अपनाकर करो नवयुग का करें निर्माण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नगराधीश ने योग मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करके हम मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जगहों पर योग दिवस को मनाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज योग मैराथन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा, जिला खेल अधिकारी राम निवास, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, तैराकी कोच राम शर्मा, राजिंद्र जिंदू, डॉ. सतपाल, नीरू अग्रवाल, डॉ.मीनाक्षी, तरसेम, संदीप मलिक के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

अंबाला। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 21 जून को आयोजित होने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सोमवार को वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी से योग मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को नगराधीश मुकुंद ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

योग मैराथन स्टेडियम से शुरू होकर विजय रत्न चौक, राय मार्केट होते हुए जनता स्वीट्स चौक, लॉर्ड महावीर जैन स्कूल से होते हुए वापस स्टेडियम में सम्पन्न हुई। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों सहित आम नागरिकों ने भाग लेते हुए सभी को योग की महत्ता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने योग से संबंधित पट्टिकाओं ‘योग है अनिवार्य-इसके बिना सब है बेकार’ और ‘योग लाएगा स्वास्थ्य का राज, इसे अपनाने से स्वस्थ बनेगा समाज और योग डालता है शरीर में नये प्राण-इसे अपनाकर करो नवयुग का करें निर्माण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नगराधीश ने योग मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करके हम मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जगहों पर योग दिवस को मनाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज योग मैराथन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा, जिला खेल अधिकारी राम निवास, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, तैराकी कोच राम शर्मा, राजिंद्र जिंदू, डॉ. सतपाल, नीरू अग्रवाल, डॉ.मीनाक्षी, तरसेम, संदीप मलिक के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

.


What do you think?

करनाल में पसर रहा है खलिस्तान

प्रकृति के कण-कण में संगीत समाया… इसके बिना जीवन अधूरा