ख़बर सुनें
सिरसा। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है। यह मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। योग रूपी इस महान धरोहर को पूरी दुनिया ने उत्तम स्वास्थ्य व मन को एकाग्र करने के लिए अपनाया है। योग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर है और कोरोना काल में भी हमने योग के महत्व को भलीभांति जाना है।
बिजली एवं जेल मंत्री अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया गया।
बिजली मंत्री ने कहा कि स्वस्थ, तनाव मुक्त व अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है। इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक भी मौजूद रहे।
तन और मन में संतुलन बनाता है योग : सुनीता दुग्गल
वशिष्ठ अतिथि सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि योग मन व तन के बीच संतुलन बनाता है, जोकि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ही योगाभ्यास करके इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं होगी, बल्कि योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है, जोकि हमारे ऋषि मुनियों की ओर से हमें एक अमूल्य उपहार है। हमें इसे न केवल अपनाना है बल्कि इसे सहेजते हुए विरासत के रूप में आगे भी बढ़ाना है।
योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : प्रो. अजमेर सिंह
कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और नियमित रुप से योग अभ्यास करना चाहिए। विद्यार्थी योग का महत्व समझें और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढे़ं। योग से न केवल हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता है, बल्कि ऊर्जा के साथ-साथ स्फूर्ति भी मिलती है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल योगी ने आमजन को योग क्रियाओं के साथ-साथ उनसे शरीर को होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। इस मौके पर एसडीएम जयवीर यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोपाल गौरी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेंद्र नागर, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, डॉ. दीपिका, पतंजलि योग पीठ की महिला जिला प्रमुख किरण भल्ला, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
योग आसन करती युवती।– फोटो : Sirsa
सीडीएलयू में योग शिविर में योग करती बच्ची।– फोटो : Sirsa
.