in

ये युद्ध विराम नहीं! पाकिस्तान को 40 घंटे की मोहलत, 12 मई तक निगरानी करेगा भारत Politics & News

ये युद्ध विराम नहीं! पाकिस्तान को 40 घंटे की मोहलत, 12 मई तक निगरानी करेगा भारत Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
विक्रम मिस्त्री और व्योमिका सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम से सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, इससे असली राहत पाकिस्तान को मिली है, जो भारत के हमलों से परेशान हो रहा था। भारत के हमलों में पाकिस्तान को जमीन पर भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की वायुसेना को भी क्षति पहुंची है। भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम जरूर हो गया है, लेकिन यह सीजफायर पाकिस्तान को शर्तों पर मिला है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जो नुकसान पहुंचाया है, पाकिस्तान इस नुकसान से उबर नहीं पाएगा।

पाकिस्तान में बहुत सारे आतंकी कैंप उड़ाए गए। पाकिस्तानी एयरफोर्स को बहुत नुकसान हुआ। पाकिस्तान के जैकबाबाद एयरबेस को नुकसान हुआ। खासकर 12 घंटे में पाकिस्तानी सेना को बहुत नुकसान

पाकिस्तान की मिलिट्री क्षमता खत्म कर दी गई। पाकिस्तान ने अपनी जमीन खोई है।

पाकिस्तान की इन जगहों पर सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान

सरगोधा
लाहौर
पेशावर
नूरखान, रावलपिंडी
मुरीद एयरबेस, चकवाल
रफीकी एयरबेस
चुनिया बेस
रहीमयार खान बेस
चकलाला एयर बेस
सुक्कुर एयर बेस
सियालकोट
पसरूर

भारत के एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित

पाकिस्तान की तरफ से उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा, सिरसा, सूरतगढ़, नगरोटा, चंडीगढ़ पर हमले की कोशिश की गई थी, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। 

12 मई तक निगरानी करेगा भारत

भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी रोकने पर सहमति हुई है, लेकिन भारत ने पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर को माफ नहीं किया है। 12 मई 12 बजे तक पाकिस्तान निगरानी पर रहेगा। पाकिस्तान को वक्त दिया गया है। अगले 40 घंटे पाकिस्तान के लिए बहुत जरूरी हैं। पाकिस्तान ने एक और साजिश की या आतंकी हमला किया तो फिर सारी बात बिगड़ जाएगी। इसके बाद जो होगा, उसका अंदाजा पाकिस्तान को कल रात से आज दोपहर तक समझ में आ चुका है।

Latest India News



[ad_2]
ये युद्ध विराम नहीं! पाकिस्तान को 40 घंटे की मोहलत, 12 मई तक निगरानी करेगा भारत

IPL फिर शुरू हुआ तो बेंगलुरु-चेन्नई में मुकाबले संभव:  राजीव शुक्ला बोले- BCCI की मीटिंग कल; विदेशी प्लेयर्स अपने-अपने घर लौटने लगे Today Sports News

IPL फिर शुरू हुआ तो बेंगलुरु-चेन्नई में मुकाबले संभव: राजीव शुक्ला बोले- BCCI की मीटिंग कल; विदेशी प्लेयर्स अपने-अपने घर लौटने लगे Today Sports News

Amidst tariff war, Aequs to help in global supply chain efficiency  Business News & Hub

Amidst tariff war, Aequs to help in global supply chain efficiency  Business News & Hub