[ad_1]
यह चश्मा पहनने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं पडे़गी. मेटा का ये कदम उसे एप्पल और गूगल जैसे दिग्गजों के साथ सीधी टक्कत में लगाता है. बता दें कि रे-बैन के साथ मिलकर मेटा पहले ही बाजार में स्मार्ट ग्लासेज उतार चुका है.
-बैन मेटा अब तक के सबसे सफल स्मार्ट ग्लासेस रहे हैं. ये दिखने में सामान्य धूप के चश्मे की तरह है, जो यूजर्स को आसान और सुविधाजनक फीचर्स देता है.
इस चश्मे के एआई फीचर्स और नोटिफिकेशन स्पीकर्स के जरिए सुनाए जाते हैं. लेकिन अब नए वाले रे-बैन स्मार्अ ग्लासेज में एक डिस्प्ले भी होगा, जो इसका यूज काफी बढ़ा देगा.
मेटा इस प्रोडक्ट के जरिए स्टाइल, फंक्शनैलिटी और कनेक्टिविटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाना चाहता है, जो दुनिया को देखने का नजरिया बदल देगा.
अब देखना दिलचस्प होगा कि मेटा का यह बोल्ड मूव टेक्नोलॉजी की इस रेस में कितना आगे निकल पाएगा.
Published at : 26 Dec 2024 06:47 AM (IST)
Gadgets फोटो गैलरी
Gadgets वेब स्टोरीज
[ad_2]
ये चश्मा पहनने के बाद फोन को हाथ लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, SMS Alert भी बताएगा, फोटो और वीडियो भी बनाएगा