ख़बर सुनें
रेवाड़ी। जिला परियोजना संयोजक (डीपीसी) समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (यू-डाइज) के तहत जिले के सभी स्कूलों से सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं, लेकिन अधिकतर स्कूल सूचनाएं देने में रुचि नहीं ले रहे हैं। शनिवार तक जिले के 645 सरकारी और 308 निजी स्कूलों में से महज 403 स्कूलों ने ही अपनी सूचनाएं अपडेट की हैं। वहीं 167 स्कूलों की ओर से सूचनाएं अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जिला परियोजना संयोजक (डीपीसी) समग्र शिक्षा कार्यालय के माध्यम से स्कूलों की सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं। यू-डाइज में प्रत्येक स्कूल से इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्यार्थियों से संबंधित डाटा, परीक्षा परिणाम संबंधित सूचनाएं भरी जा रही हैं। यू-डाइज प्रपत्र के प्रथम भाग में पहले से ही सूचनाएं भरी होती हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अपडेट किया जा सकता है। वहीं यू-डाइज प्रपत्र के द्वितीय भाग में विद्यालय की प्रत्येक स्तर की सूचनाएं भरी जाती हैं। इसके आधार पर ही राजकीय विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट जारी होता है।
यू-डाइज के तहत स्कूलों को 30 जून तक संबंधित पोर्टल पर सूचनाएं भरनी होंगी। पहले दस जून तक स्कूलों से सूचनाएं एकत्रित करने का समय दिया गया था। स्कूलों द्वारा भरी हुई सूचनाओं की खंड स्तर पर तकनीकी अधिकारी जांच करेंगे। सूचनाएं सही पाए जाने पर जिलास्तर पर भेजेंगे। वहीं जिलास्तर पर कंप्यूटर प्रोग्रामर द्वारा सूचनाओं की जांच करने के पश्चात उसे मुख्यालय भेजा जाएगा।
:
स्कूलों को संबंधित सूचनाएं जल्द भरने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें जांच करने के बाद उसे समय से मुख्यालय भेजा जा सके।-अजय यादव, सहायक परियोजना संयोजक
रेवाड़ी। जिला परियोजना संयोजक (डीपीसी) समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (यू-डाइज) के तहत जिले के सभी स्कूलों से सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं, लेकिन अधिकतर स्कूल सूचनाएं देने में रुचि नहीं ले रहे हैं। शनिवार तक जिले के 645 सरकारी और 308 निजी स्कूलों में से महज 403 स्कूलों ने ही अपनी सूचनाएं अपडेट की हैं। वहीं 167 स्कूलों की ओर से सूचनाएं अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जिला परियोजना संयोजक (डीपीसी) समग्र शिक्षा कार्यालय के माध्यम से स्कूलों की सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं। यू-डाइज में प्रत्येक स्कूल से इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्यार्थियों से संबंधित डाटा, परीक्षा परिणाम संबंधित सूचनाएं भरी जा रही हैं। यू-डाइज प्रपत्र के प्रथम भाग में पहले से ही सूचनाएं भरी होती हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अपडेट किया जा सकता है। वहीं यू-डाइज प्रपत्र के द्वितीय भाग में विद्यालय की प्रत्येक स्तर की सूचनाएं भरी जाती हैं। इसके आधार पर ही राजकीय विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट जारी होता है।
यू-डाइज के तहत स्कूलों को 30 जून तक संबंधित पोर्टल पर सूचनाएं भरनी होंगी। पहले दस जून तक स्कूलों से सूचनाएं एकत्रित करने का समय दिया गया था। स्कूलों द्वारा भरी हुई सूचनाओं की खंड स्तर पर तकनीकी अधिकारी जांच करेंगे। सूचनाएं सही पाए जाने पर जिलास्तर पर भेजेंगे। वहीं जिलास्तर पर कंप्यूटर प्रोग्रामर द्वारा सूचनाओं की जांच करने के पश्चात उसे मुख्यालय भेजा जाएगा।
:
स्कूलों को संबंधित सूचनाएं जल्द भरने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें जांच करने के बाद उसे समय से मुख्यालय भेजा जा सके।-अजय यादव, सहायक परियोजना संयोजक
.