यूनिक आईडी देगी पशु का ब्योरा, तीन बीमारियों का एक ही टीका


ख़बर सुनें

गुरुग्राम। पशुओं को मुंहपका, खुरपका और गलघोंटू बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, जिसमें पशु चिकित्सक घर-घर जाकर टीका लगा रहे हैं। इस बार तीनों बीमारियों के लिए एक ही टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ-साथ पशुओं के कान में 12 अंकों का एक टैग भी लगाया जा रहा है। ये उस पशु का यूनिक एडेंटीफिकेशन नंबर होगा। इस नंबर को ऑनलाइन आईएनएपीएच (इनाफ) पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा जिसमें पशु की सभी जानकारी दर्ज होगी जिससे पशुपालकों को समय समय पर टीकाकरण, योजनाएं और बीमारियों से बचाव संबंधित जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही पशु मालिक की पहचान भी हो सकेगी।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपनिदेशक डॉ पुनीता गहलोत ने बताया कि टीकाकरण जारी है। चार महीने से छोटी गाय, भैंस तथा सात महीने से ज्यादा गर्भवती गाय-भैंस को छोड़कर सभी पशुओं को टीका लगेगा। 31 मई तक 21 हजार पशुओं को टीका लग चुका है। जिले में लगभग 1.75 लाख पशुओं को टीका लगाया जाएगा। 10 जुलाई तक अभियान पूरा होगा। इस बीच जो पशु छूट गए हैं उनको नजदीकी पशु अस्पताल में टीका लगवाया जा सकेगा। ये पूरी तरह से नि:शुल्क है।
जिले में पशुओं का तादाद
भैंस 112688
गाय 64055
भेड़ 3207
बकरी 9752

गुरुग्राम। पशुओं को मुंहपका, खुरपका और गलघोंटू बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, जिसमें पशु चिकित्सक घर-घर जाकर टीका लगा रहे हैं। इस बार तीनों बीमारियों के लिए एक ही टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ-साथ पशुओं के कान में 12 अंकों का एक टैग भी लगाया जा रहा है। ये उस पशु का यूनिक एडेंटीफिकेशन नंबर होगा। इस नंबर को ऑनलाइन आईएनएपीएच (इनाफ) पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा जिसमें पशु की सभी जानकारी दर्ज होगी जिससे पशुपालकों को समय समय पर टीकाकरण, योजनाएं और बीमारियों से बचाव संबंधित जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही पशु मालिक की पहचान भी हो सकेगी।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपनिदेशक डॉ पुनीता गहलोत ने बताया कि टीकाकरण जारी है। चार महीने से छोटी गाय, भैंस तथा सात महीने से ज्यादा गर्भवती गाय-भैंस को छोड़कर सभी पशुओं को टीका लगेगा। 31 मई तक 21 हजार पशुओं को टीका लग चुका है। जिले में लगभग 1.75 लाख पशुओं को टीका लगाया जाएगा। 10 जुलाई तक अभियान पूरा होगा। इस बीच जो पशु छूट गए हैं उनको नजदीकी पशु अस्पताल में टीका लगवाया जा सकेगा। ये पूरी तरह से नि:शुल्क है।

जिले में पशुओं का तादाद

भैंस 112688

गाय 64055

भेड़ 3207

बकरी 9752

.


What do you think?

अतिक्रमण हटाने गए तोड़फोड़ दस्ते पर दुकानदारों ने किया हमला

दो नामी शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर आयकर छापा