in

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का IPO दो दिन में 12.35 गुना भरा:ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का भी इश्यू 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ, आज बिडिंग का आखिरी दिन Business News & Hub

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का IPO दो दिन में 12.35 गुना भरा:ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का भी इश्यू 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ, आज बिडिंग का आखिरी दिन Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का IPO टोटल 12.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 36.12 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.80 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 19.59 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का IPO दो दिन में टोटल 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.08 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.03 गुना और NII कैटगरी में 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ।13 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दोनों कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे।

1. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹276.57 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ के 25,608,512 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 1794 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं निवेशक
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹102-₹108 तय किया है। ऐसे में निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 138 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹108 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,904 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1794 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,752 इन्वेस्ट करने होंगे।

ग्रे मार्केट में यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का प्रीमियम 32.41%
लिस्टिंग से पहले यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का शेयर ग्रे मार्केट में 32.41% यानी ₹35 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹108 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹143 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना फरवरी 2012 में हुई थी
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2012 में हुई थी, जो सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) प्लेटफार्म, ब्रांड्स, सेलर्स और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर्स के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशंस मैनेज करती है। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड में ई कॉमर्स प्लेटफार्म स्नैपडील और सॉफ्टबैंक का निवेश है।

2. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹4,193.73 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी ₹1,666 करोड़ के 35,827,957 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹2,527.73 करोड़ के 54,359,733 शेयर बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 416 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹440-₹465 तय किया है। ऐसे में निवेशक इस IPO के लिए मिनिमम 1 लॉट यानी 32 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकेंगे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹465 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 416 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे।

ग्रे मार्केट में ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का प्रीमियम 6.88%
लिस्टिंग से पहले ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का शेयर ग्रे मार्केट में 6.88% यानी ₹32 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹465 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹497 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का IPO दो दिन में 12.35 गुना भरा:ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का भी इश्यू 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ, आज बिडिंग का आखिरी दिन

शेख हसीना से 25km दूर दिल्ली में बेटी साइमा:नहीं मिल पाने का दर्द, कहा- कठिन समय में मां को गले भी नहीं लगा सकती Today World News

शेख हसीना से 25km दूर दिल्ली में बेटी साइमा:नहीं मिल पाने का दर्द, कहा- कठिन समय में मां को गले भी नहीं लगा सकती Today World News

You will always be a winner: Bajrang Punia reacts to Vinesh Phogat’s retirement Today Sports News

You will always be a winner: Bajrang Punia reacts to Vinesh Phogat’s retirement Today Sports News